बालोद। लापरवाही की भी हद होती है। सामान्य वर्ग का इंसान हजार रूपये भी सहेज कर रखता है लेकिन कुछ धनवान लोग बड़े रकम भी ध्यान से नहीं रखते। ऐसा ही एक मामला बालोद जिले से सामने आया है। एक व्यापारी ने गाड़ी के साइड बैग में लापरवाही से 25 लाख रूपए रख कर बैंक में जमा करने निकला था। बैंक पहुंच कर जब बाइक का साइड बैग देखा व्यापारी के पैरों तले जमीन खिसक गई। रूपये वाला बैग गायब था।
बैंक में जमा करने के लिए ले जा रहे 25 लाख रुपयों से भरा बैग व्यापारी ने रास्ते में गिरा दिया। इसका व्यापारी को पता ही नहीं चला। जब बात पुलिस तक पहुंची तो जांच शुरू हुई। इस दौरान बाजार में लगे CCTV में बाइक सवार महिला और पुरुष बैग उठाकर जाते हुए दिखाई दिए। अब पुलिस दोनों की तलाश कर रही है। मामला बालोद कोतवाली क्षेत्र का है।
जानकारी के मुताबिक, चेंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व उपाध्यक्ष और शहर के बड़े होलसेल किराना व्यापारी ताराचंद सांखला का बेटा समकित सोमवार को बैग में रुपए लेकर बैंक में जमा करने के लिए जा रहे थे। इसी दौरान रास्ते में पुराना बस स्टैंड के पास बैग गिर गया। समकित को इसका पता ही नहीं चला। जब बैंक पहुंचने पर बैग नहीं मिला तो समकित तलाश करने निकले, लेकिन नहीं मिला। इस पर उन्होंने अपने पिता और पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलने के बाद SP, एडिशनल SP और थाना प्रभारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गए। जांच शुरू की गई तो एक दुकान में CCTV लगा मिल गया। उसे चेक करने पर दिखाई दिया कि बैग सड़क पर पड़ा था। थोड़ी देर बाद बाइक से एक महिला और पुरूष आए। आदमी ने जैसे ही बाइक रोकी महिला नीचे उतरकर गई और बैग उठा लिया। इसके बाद दोनों बाइक पर बैठकर भाग निकले। एडिशनल एसपी प्रज्ञा मेश्राम ने बताया कि बाइक सवारों की पहचान कर तलाश की जा रही है।