ऐसे झांसे में लेते हैं बिल्डर्स: भिलाई में बिल्डर समेत 2 कर्मियों के खिलाफ केस, बड़ी-बड़ी बातें कर वसूले पैसे, न घर दिया और न जमीन…

भिलाई। बिल्डर्स अपनी जमीन और मकान को बेचने के लिए सब टाइप के हथकंडे अपनाते हैं। बड़ी-बड़ी बातें और बड़े-बड़े वादे करते हैं। ये बना देंगे, वो बना देंगे। ऐसा होगा, वैसा होगा…वगैरह-वगैरह…। भिलाई में ऐसे ही एक बिल्डर और उसके दो कर्मियों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है। इस मामले में भी ऐसा ही कुछ हुआ। बिल्डर ने ग्राहक से पूरे पैसे तो ले लिए लेकिन ग्राहक को न घर मिला और न जमीन और न ही उसका पैसा।

पूरा मामला क्या है, ये आपको विस्तार से बताते हैं…
जमीन व मकान बनवाकर देने के नाम पर ठगी करने वाले बिल्डर्स और उसके दोनों कर्मी के खिलाफ पुलिस ने धारा 430, 34 के तहत मामला पंजीबद्ध किया है।

सुपेला पुलिस ने बताया कि नंबर-8 डी सडक-एनपीए सेक्टर-5 निवासी शालिनी श्रीवास्तव ने लिखित में शिकायत दर्ज कराई है कि, श्रीबालाजी बिल्डर्स संचालक जुगल किशोर तिवारी, कर्मी जीतू साहू, डीलेंद्र कुमार कंडरा ने जमीन मकान बनवाकर देने के नाम पर 13 लाख 81 हजार रुपए का ठगी किया है।

बीते 3 वर्ष पहले सेक्टर-2,गणेश पंडाल में श्रीबालाजी बिल्डर्स ने स्टाल लगाया था। जिसमें श्रीबालाजी बिल्डर्स के एजेन्ट जीतू और डीलेंद्र कुमार के द्वारा अपने फर्म के बारे में पीड़ित को बताया गया। जमीन और मकान बनाने के बात कहकर पीड़ित को झांसे में लिया गया।

कुछ दिनों बाद उनका फोन पीड़ित के पास आता है और कई जगह जमीन होने का झांसा देकर जमीन दिखाने के लिये पीड़ित को बुलाया। उनके द्वारा आशीष नगर समेत कई जगह जमीन दिखाए गए। पीड़ित ने आशीष नगर रिसाली भिलाई की जमीन को फायनल किया।

कंपनी श्रीबालाजी बिल्डर्स के द्वारा जमीन की रजिस्ट्री कराने के बाद उसमे भवन निर्माण कराने के लिए डायवर्सन , सीमांकन, भवन अनुज्ञा उचित दर से बिल्डिंग मटेरियल मकान बनाकर दिए जाने का काम बिल्डर्स द्वारा किए जाने की झांसा दिया गया। पीड़िता के पति दक्षिण गंगोत्री कार्यालय पहुंचे। तब बालाजी बिल्डर्स बुक करने के लिए जुगल किशोर तिवारी से मुलाकात हुई।

बुकिंग के नाम पर चेक न. 304738 में 21 हजार रुपए एसबीआई सेकटर-4 मार्केट के नाम से 22 सितंबर 2020 को काउंटर मे बैठे जीतू साहू, डीलेंद्र कुमार कंडरा को बुकिंग के लिये दिया गया। उसके बाद अलग-अलग तिथि में चेक के माध्यम से पीड़ित ने कुल 13 लाख 81 हजार रूपये श्रीबालाजी बिल्डर्स को दिया जा चुका है।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

CG – 3 लोगों की मौत: शादी समारोह में...

CG - 3 लोगों की मौत रायगढ़: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में तेज रफ्तार मोटरसाइकिल के पेड़ से टकरा जाने से उस पर सवार तीन...

CG – शर्मनाक मामला: नाबालिग चाचा ने नाबालिग भतीजी...

नाबालिग चाचा ने नाबालिग भतीजी का किया रेप क्राइम डेस्क। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले से एक शर्मनाक मामला सामने आया है। यहां एक चाचा ने...

इंटर डिस्ट्रिक्ट ऑटो चोरों पर दुर्ग पुलिस का शिकंजा:...

दुर्ग-भिलाई। दुर्ग पुलिस ने इंटर डिस्ट्रिक्ट ऑटो (अपे) चोरों को पकड़ा है। इनके पास से 3 ऑटो बरामद की गई है, जिसकी कीमत करीबन...

CG – बेवफा आशिक की बेवफाई: इधर दूल्हे की...

बेवफा आशिक की बेवफाई डेस्क। कोरबा की सिविल लाइन रामपुर पुलिस ने एक दूल्हे को गिरफ्तार कर लिया है, जो विवाह रचाने के लिए बारात...

ट्रेंडिंग