JEE, NEET और ओलम्पियाड की तैयारी के लिए देश का फेमस कोचिंग संसथान कोटा का “MOTION INSTITUTE” अब भिलाई में भी; भिलाई सेंटर के डायरेक्टर नितिन पंड्या ने कहा- आपके संकल्प को सफलता में बदलने को तैयार है मोशन; जानिए खासियत

भिलाई। कोटा का जेईई, नीट और ओलम्पियाड की तैय्यारी के लिए सबसे तेजी से बड़ने वाला और सर्वश्रेष्ठ कोचिंग संसथान मोशन इंस्टिट्यूट अब भिलाई में भी आ गया है। मोशन भिलाई के डायरेक्टर नितिन पंड्या ने बताया कि, मोशन-भिलाई हमारे लिए किसी इंस्टिट्यूट या संस्था का नाम नहीं है, हमारे लिए यह मिशन ज़िम्मेदारी और संकल्प है। संकल्प शिक्षा के क्षेत्र में बदलाव का, भावी पीड़ी के कैरियर के सपनो को साकार करने का।

मोशन भिलाई के डायरेक्टर नितिन पंड्या ने बताया कि, हमारे लिए हर विद्यार्थी ख़ास है, हम चाहते है कि विद्यार्थियों को अच्छे से अच्छा माहौल मिले और वो अपने मकसद में कामयाब हो। इसलिए हम हमेशा उनका ख़ास ख्याल रखते है, उनके सपनो से लेकर सफलता तक के सफ़र में साथ रहते है। उनकी हर समस्या हमारी समस्या होती है और हम उनके समाधान के लिए हर समय तैयार रहते है।

मोशन भिलाई के डायरेक्टर नितिन पंड्या ने बताया कि, विद्यार्थियों और अभिभावकों का विश्वास ही हमारी पूंजी है। हम डॉक्टर, इंजिनियर ही नहीं, देश के कर्णधार तैयार करते है, जो देश को उचाईयों पर ले जायेंगे। आज एक टीम के रूप में हमने अपना लक्ष्य तय कर रहे है, उस पर जोश और जूनून के साथ काम कर रहे है और नए आयाम स्थापित करने को तैयार है। विद्यार्थियों की कामयाबी में उनकी मेहनत और लगन के अलावा शिक्षकों का साथ, माता पिता और पुरे परिवार का समर्पण, शहर का सहयोग शामिल होता है।

मोशन भिलाई के डायरेक्टर नितिन पंड्या ने बताया कि, इन दिनों मोशन भिलाई इंस्टिट्यूट में एडमिशन का सिलसिला चल रहा है। यह नयी शुरुवात का समय है और नया सत्र, नए संकल्प, लक्ष्य और नई उम्मीद लेकर आया है। मोशन, भिलाई आने वालों बच्चों से मैं कहना चाहूँगा कि पढाई करना आपक है मोशन भिलाई में आप जिस लक्ष्य के साथ आये है उसे हमेशा याद रखें। इससे आपको अपने संकल्प को पूरा करने की उर्जा मिलेगी। अपने संकल्प और सपने को पूरा करने के लिए आपको दिन-रात एक करना होगा। आप प्रयास करते रहे, सफलता के साथ मंजील जरुर मिलेगी। आपकी उपलब्धियों से ही हमारी सफलता है।

जानिए मोशन क्यों है खास :-

  1. मोशन कोटा की फैकल्टी द्वारा ही पड़ाई
  2. उच्चतम सेलेक्शन रेशियों और छोटा बैच साइज
  3. मोशन कोटा का ही स्टडी मटीरीयल एवं लगातार बेहतर परिणाम
  4. मोशन कोटा का ही मोशन लर्निंग ऐप, व विडीओ लेक्चर की सुविधा
  5. टेस्ट सिरीज़ व मार्क्स एनालिटिक्स की रिपोर्ट
  6. रेगुलर पेरेंट्स टीचर मीटिंग और भी बहुत कुछ

मोशन भिलाई के डायरेक्टर नितिन पंड्या ने कहा कि, मैं आपको विश्वास दिलाता हूँ कि आपकी राह में आने वाली चुनौतियों का सामना करने के लिए हम तैयार है, और लर्निंग के मामले में मोशन भिलाई में आपका समय अब तक का सबसे सुखद अनुभव होने वाला है।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

नगर निगम दुर्ग के सभापति को जान से मारने...

भिलाई। दुर्ग से सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां नगर निगम सभापति को जान से मारने की धमकी मिली है। इतनी ही नहीं उनकी...

जुए की फड़ पर पुलिस की दबिश, 17 जुआरी...

बिलासपुर। कोनी थाना क्षेत्र के ग्राम सेमरताल में कृषि प्लाट में खुलेआम जुआ खेल रहे 17 जुआरियों को पुलिस ने दबिश देकर गिरफ्तार किया...

MP में भीषण सड़क हादसे में छत्तीसगढ़ के तीन...

शहडोल। मध्यप्रदेश में रफ्तार का कहर थम नहीं रहा है। तेज रफ्तार वाहनों के अनियंत्रित होने से रोज सड़क हादसे हो रहे हैं। ताजा...

CG Crime: महिलाओं से दोस्ती कर बनाता था अश्लील...

कोंडागांव। महिलाओं की अश्लील वीडियो बनाकर उन्हें ब्लैकमेल करने और दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने आरोपी अमान वीरानी को गिरफ्तार कर न्यायिक...