शादी की खुशियां मातम में बदली: शादी के कुछ दिन पहले ही दूल्हे ने की आत्महत्या, फांसी के फंदे पर लटका मिला प्यून का शव

धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में एक परिवार में शादी की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गई जब दूल्हे ने शादी से 8 दिन पहले फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के वक्त घर के लोग बाहर थे, वापस लौटे तो उन्होंने युवक का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ देखा। मामला नगरी थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, वार्ड क्रमांक चार में रहने वाले नरेंद्र साहू(25) की शादी रायपुर में 6 फरवरी को होने वाली थी। घर के लोग इन दिनों शादी की तैयारी में जुटे थे। इस बीच शनिवार सुबह युवक फांसी के फंदे पर झूल गया। युवक नगरी नगर पंचायत में प्यून का काम करता था।

घर के लोगों ने बताया कि सुबह के वक्त सभी किसी काम से घर से बाहर गए थे। वे जब सुबह 10 से 11 के बीच वापस लौटे तो उन्होंने घर का दरवाजा खटखटाया। घर का दरवाजा नहीं खोलने पर जब खिड़की से देखा तो अंदर के कमरे में नरेंद्र की लाश पंखे पर फांसी के फंदे में लटकी हुई थी। घटना के बाद दरवाजे को तोड़ा गया। वहीं पुलिस को भी इस बात की सूचना दी गई।

खबर लगते ही पुलिस की टीम ने शव को पीएम के लिए भेजा दिया था। बाद में पीएम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया। पुलिस अब इस मामले में जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि फिलहाल इस बात का पता नहीं चल सका है कि युवक ने आत्मह्त्या क्यों किया था। मौके से कोई सुसाइड नोट भी बरामद नहीं किया गया है।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

CG – एक्शन में ACB: दुर्ग, रायपुर से 3...

रायपुर/दुर्ग। छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार के विरुद्ध जारी मुहिम के तहत 3 जुलाई 2025 को ACB ने एक ही दिन में दो अलग-अलग स्थानों पर...

CG में डिजिटल अरेस्ट के शिकार हुए CRPF अधिकारी,...

अंबिकापुर। जिले में डिजिटल अरेस्ट का मामला सामने आया है. अबकी बार सीआरपीएफ के सब इंस्पेक्टर ने फ्रॉड कॉल के चक्कर में आकर 22...

शाही शादी में रायपुर की ED टीम का छापा,...

भिलाई। जयपुर के कूकस इलाके के फाइव स्टार होटल फेयर माउंट में एक शाही शादी में रायपुर ईडी की टीम ने छापा मारा। बताया...

CG – प्रिंसिपल की शर्मनाक करतूत: स्कूल के महिला...

Principal's shameful act छत्तीसगढ़ के तिल्दा-नेवरा से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। जहां पर तिल्दा ब्लॉक के समीपस्थ एक शासकीय स्कूल में स्कूल...