Bhilai Times

ओम योग क्लास दुर्ग की महिलाओं का जूनून देखने लायक: योग के प्रचार करने रहती है तैयार… जगह-जगह देती है योग का सुंदर प्रदर्शन

ओम योग क्लास दुर्ग की महिलाओं का जूनून देखने लायक: योग के प्रचार करने रहती है तैयार… जगह-जगह देती है योग का सुंदर प्रदर्शन

भिलाई। 21 जून को पुरे विश्व में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाना है। इसी कड़ी में दुर्ग कर्मचारी नगर, की “महिला योगी” का जूनून देखने लायक है। दुर्ग की इन महिला योगी द्वारा हमेशा योग के प्रचार और योग करने के लिए जगह-जगह जाकर सुंदर योग प्रदर्शन करने के लिए तैयार रहती है। ओम योग क्लास दुर्ग, यहाँ की महिलाओं का योग के प्रति लगन देखने लायक है। प्रतिदिन सुबह घर परिवार की काम काज के बीच वे सभी महिलाऐं, अपने शरीर को निरोग बनाने के लिए योग अभ्यास और प्राणायाम करतीं हैं, जिससे वे पूरे दिन खुश ,ऊर्जावान, निरोग और शांतिमय जीवन यापन कर रहे है।

ओम योग क्लास दुर्ग की योग प्रशिक्षिका डिलीमा मजुमदार इन महिलाओं को, दुर्ग की “महिला योगी” नाम देना चाहतीं है। इन्हें योग करने के बुलाया जाता है, बिलकुल सही समय पर पहुँच कर सुंदर योग का प्रदर्शन करतीं हैं। 21 जून अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर ओम योग क्लास दुर्ग ने अनुरोध किया है कि सभी व्यक्ति अपने शरीर को निरोग रखने के लिए प्रतिदिन नियमित योग अभ्यास जरूर करें, साथ ही प्राणायाम करके अपनी जीवनी शक्ति को बढाएं।


Related Articles