मरीज को ग्रीन कॉरिडोर बना कर एक बार फिर से भिलाई से भेजा गया रायपुर… ट्रैफिक DSP ठाकुर ने बनवाया कॉरिडोर पार्षद वशिष्ठ ने किया था समन्वय; VVIP जिले में खुद का वेंटीलेटर एम्बुलेंस क्यू नहीं है उपलब्ध?

भिलाई। भिलाई में एक बार फिर से ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया। दरहसल दिल के मरीज को सेक्टर-9 बीएसपी हॉस्पिटल से रायपुर के एनएचएमएमआई नारायणा हॉस्पिटल रिफर किया गया था। मरीज का नाम डी अप्पा राव है। वह बीएसपी कर्मचारी है और सेक्टर-1 भिलाई निवासी हैं। जिस वक्त उन्हें हार्ट अटैक आया वो अपने परिवार के साथ रायपुर शॉपिंग करने की तैयारी में थे। तभी उन्हें हार्ट अटैक आता है और वह अनकॉन्शियस हो जाते हैं। जिसके बाद उनके परिवार वालों ने जैसे ही सेक्टर 9 हॉस्पिटल लेकर पहुंचे उन्होंने अपना सुध बुध खो दिया। रायपुर रिफर करने के बाद परिवार वाले भिलाई के वरिष्ठ पार्षद वशिष्ठ नारायण मिश्रा से संपर्क करते हैं और वे ट्रैफिक DSP से समन्वय करते है। ट्रैफिक DSP सतीश ठाकुर ने ग्रीन कॉरिडोर बनवाया।

इसके बाद वे ट्रैफिक डीएसपी सतीश ठाकुर से समन्वय कर ग्रीन कॉरिडोर का निर्माण करवाते हैं और 5:30 बजे पेशेंट को भिलाई से रायपुर के लिए रवाना कर दिया जाता है। इसके बाद रायपुर के अस्पताल में उनका ऑपरेशन होगा। आश्चर्य करने वाली बात ये है कि जिले में आईसीयू (वेंटीलेटर) युक्त एंबुलेंस नहीं है। जिससे समय रहते मरीज को पहुँचाया जा सके। वैसे भी कहा जाता है समय रहते इलाज चालू हो जाए तो इंसान की जान बच सकती है। एक बड़ा सवाल यह भी है कि इतने बड़े अस्पताल में दिल की बीमारी का उपचार की सुविधा क्यों नहीं है? जबकि आज के दौर में छोटे से लेकर बड़ों तक को सभी लोगों को हार्ट अटैक का खतरा रहता है।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

डिप्टी CM ने CRPF जवानों से की मुलाकात: बढ़ाया...

बीजापुर। उपमुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री विजय शर्मा ने बीजापुर जिले के दूरस्थ वनांचल क्षेत्र भैरमगढ़ विकासखण्ड अंतर्गत फुंडरी में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के जवानों...

CG में DAP की कमी पूरा करने पुख्ता वैकल्पिक...

रायपुर। देश में डीएपी खाद के आयात में कमी के चलते चालू खरीफ सीजन में राज्य में डीएपी की आपूर्ति प्रभावित होने का वैकल्पिक...

बेरोजगारों के लिए खुशखबरी: व्यापम ने निकाली भर्ती, 8वीं...

रायपुर। छत्तीसगढ़ में फार्मासिस्ट ग्रेड-2 के पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इस भर्ती के तहत कुल 25 पद भरे जाएंगे....

CG में डिजिटल अरेस्ट के शिकार हुए CRPF अधिकारी,...

अंबिकापुर। जिले में डिजिटल अरेस्ट का मामला सामने आया है. अबकी बार सीआरपीएफ के सब इंस्पेक्टर ने फ्रॉड कॉल के चक्कर में आकर 22...