दुर्ग शहर के सरकारी स्कूलों की बदलेगी तस्वीर: जर्जर हो चुके स्कूलों का होगा रिनोवेशन…विधायक वोरा की पहल पर फंड मंजूर, बोले-बेहतर माहौल में बच्चों को मिलेगी बेहतर शिक्षा

दुर्ग: दुर्ग नगर निगम क्षेत्र के प्रमुख स्कूलों में शामिल बघेरा स्कूल, सुभाष स्कूल, पोटिया स्कूल, चन्द्रशेखर स्कूल, सिकोला भाठा, आदर्श कन्या, जेआरडी आत्मानंद विद्यालय, जैसे 5 दशकों से भी अधिक पुराने भवनों में संचालित किए जा रहे स्कूलों का अब प्रदेश सरकार द्वारा कायाकल्प किया जाना है जिससे वर्षों पुरानी जर्जर स्कूल भवनों के स्थान पर स्वच्छ सुरक्षित एवं सुंदर इंफ्रास्ट्रक्चर के साथ छात्रों को शिक्षा प्राप्त करने की सुविधा मिलेगी।

पखवाड़े भर पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा विगत दिनों की गई भेंट मुलाकात यात्रा के दौरान कई स्थानों पर जर्जर स्कूल भवनों को लेकर चर्चा की गई थी जिसके बाद उन्होंने 500 करोड़ रु की विशेष राशि स्कूल संधारण हेतु आबंटित करने की घोषणा की थी। जिसके अंतर्गत दुर्ग जिले के 182 स्कूलों के सभी छोटे बड़े संधारण कार्य कराए जाने प्रस्तावित हैं। वरिष्ठ कांग्रेस विधायक अरुण वोरा ने कहा कि सभी शासकीय विद्यालय ऐतिहासिक एवं दशकों पुराने हैं जहां के छात्र आज विभिन्न पदों पर राज्य देश एवं समाज की सेवा कर रहे हैं।

पूर्ववर्ती भाजपा सरकार की अनदेखी एवं निजीकरण को बढ़ावा देने के कारण भवन जर्जर होते चले गए लेकिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनने के साथ ही जनसशक्तिकरण को प्राथमिकता देते हुए स्वास्थ्य एवं शिक्षा की दिशा में मिशन मोड पर कार्य किया गया है। गरीब परिवार के बच्चों को अच्छी अंग्रेजी शिक्षा देने के लिए स्वामी आत्मानंद विद्यालय एक अतुलनीय पहल है। आने वाले समय मे इन विद्यालयों से निश्चित रूप से और भी मुखर एवं काबिल छात्र आगे निकलेंगे। गौरतलब है कि वोरा के प्रयासों से पूर्व में भी लगभग 26 लाख से आदर्श कन्या विद्यालय, 1.89 करोड़ से जेआरडी विद्यालय एवं 1.2 करोड़ से दीपक नगर आत्मानंद विद्यालय के विकास कार्य प्रगति रत हैं एवं पिछली खनिज न्यास निधि की बैठक में भी लगभग 2 करोड़ की राशि लैब, पुस्तकालय एवं संधारण हेतु स्वीकृत किए हैं जिस आशय से शिक्षक एवं पालक संघ द्वारा विधायक वोरा का सम्मान किया गया है।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

ओड़िशा में मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के रोड शो में...

रायपुर/कांटाबांजी। छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ मंत्री बृजमोहन अग्रवाल इन दिनों ओडिशा में चुनाव की कमान संभाले हुए हैं। इसी क्रम में गुरुवार को उन्होंने कांटाबांजी...

नक्सलियों पर की जा रही कार्रवाई पर कांग्रेस का...

रायपुर। नक्सलियों पर की जा रही कार्रवाई को लेकर कांग्रेस द्वारा सवाल खड़े किये जाने पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने दुःखद बताया है।...

अंतरराज्यीय Sex रैकेट का भंडाफोड़: नाबालिग बच्चों को बना...

अंतरराज्यीय Sex रैकेट का भंडाफोड़ डेस्क। अरुणाचल प्रदेश के ईटानगर में पुलिस ने अंतरराज्यीय सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने पांच सरकारी अधिकारियों...

अवैध प्लाटिंग पर चला जिला प्रशासन का डंडा: कलेक्टर...

रायपुर। ज़िले में कलेक्टर डॉ गौरव कुमार सिंह के निर्देशानुसार आज मंदिर हसौद में सीएमओ मंदिर हसौद एवं तहसीलदार मंदिर हसौद की उपस्थिति में...

ट्रेंडिंग