Bhilai Times

“जनता को है भूपेश सरकार के बजट पर भरोसा”; रिसाली निगम के MIC मेंबर अनूप डे ने कहा- इस बजट में सभी के वर्गों का रखा गया है ध्यान; होली में बच्चों को बांटी खुशियां

“जनता को है भूपेश सरकार के बजट पर भरोसा”; रिसाली निगम के MIC मेंबर अनूप डे ने कहा- इस बजट में सभी के वर्गों का रखा गया है ध्यान; होली में बच्चों को बांटी खुशियां

रिसाली, भिलाई। रिसाली नगर निगम के पार्षद एवं MIC मेंबर अनूप डे ने छत्तीसगढ़ सरकार के वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए CM भूपेश बघेल द्वारा पेश किए गए बजट को भरोसे का बजट बताया है। उन्होंने कहा कि, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा पेश लिए गए बजट में हर वर्ग का ध्यान रखा गया है। आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से लेकर पढ़ने वाले छात्रों तक के लिए इस बजट में प्रावधान किया गया है।

उन्होंने आगे कहा, इस बजट से आने वाले समय में निश्चित रूप से लोगों को फायदा मिलेगा। दुर्ग से नवा रायपुर में 55 KM की मिनी मेट्रो प्रोजेक्ट को उन्होंने रायपुर और दुर्ग के बीच रोजाना सफर करने वालों के लिए वरदान बताया है। उन्होंने आगे कहा कि, CM भूपेश बघेल ने राजस्थान के कोटा में छात्रावास बनाने का भी एलान किया है, जिससे प्रदेश के छात्र जो कोटा में पढाई करना चाहते उनके लिए फायदेमंद होगा।

होली में बच्चों को बांटी खुशियां

होली त्यौहार के उपलक्ष्य में MIC मेंबर अनूप डे ने अपने वार्ड के बच्चों को होली का सामान बांटा। पिचकरी और हर्बल गुलाल पा कर बच्चे गदगद हो गए। सभी बच्चों ने MIC मेंबर अनूप को थैंक्यू बोला और एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली खेला।


Related Articles