दुर्ग। साहू समाज युवा प्रकोष्ठ दुर्ग जिला के द्वारा कोसरिया यादव समाज के भव्य जन्माष्टमी महोत्सव रैली में सामाजिक सौहार्द्रता का परिचय देते हुए लुचकी तालाब मंदिर के पास पानी स्टाल लगाकर उमस गर्मी से परेशान ग्वाल बाल सखा महिला, पुरुष एवं रैली में शामिल सभी के लिए जल पानी की व्यवस्था किया गया। जिसमें युवा प्रकोष्ठ साहू समाज के संयोजक मुकेश साहू के मार्गदर्शन में नवीन साहू, धनंजय लल्लन साहू, हर्ष देव साहू, बाबू लाल साहू, रघुवीर साहू,ईशु साहू, कुलदीप साहू, प्रशांत साहू, रूपेश साहू, प्रवीण साहू, बिट्टू साहू सहित महासचिव चंद्रकांत साहू ने सेवा देकर सामाजिक एकता भाई चारा का संदेश दिया।
