मल्टीमीडिया डेस्क। स्मार्टफोन का जमाना है और लगभग हम सभी के पास स्मार्टफोन है भी। ऐसे में जब कभी हम बाहर जाते हैं और कुछ छोटी-मोटी घटनाएं सामने घटित होती हैं तो हम उसे झट से अपने कैमरे में कैद कर लेते हैं। इस वीडियो (Viral Video) की कहानी भी कुछ इसी प्रकार है, जिसमें आप एक ऐसी क्लिप (Trending Video) देखेंगे, जो हंसने वाली तो नहीं है लेकिन आप बिना हंसे रह भी नहीं पाएंगे।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो (Social Media Viral Video) में एक लड़की और सेल्समैन को दिखाया गया है, जिसमें दोनों की फाइट का वीडियो देखा जा सकता है। वीडियो क्लिप में सेल्समैन और लड़की के बीच लात-घूसों की बारिश होती नजर आ रही है। हालांकि, पूरा मामला क्या है, इसके बारे में कुछ भी पता नहीं है लेकिन इस मजेदार वीडियो में पहले तो लड़की और सेल्समैन के बीच ट्रे से लड़ाई होती है, फिर अचानक ही सेल्समैन लड़की को एक घूसा मार देता है। तब तक एक और सेल्समैन आ जाता है और फिर लड़की उसको एक चाटा मारती है, फिर वह भी लड़की को एक घूसा रख देता है। इसके बाद लड़की जमीन पर धड़ाम से गिर जाती है। इसके बाद क्या था, लात-घूसों की बारिश होनी शुरू हो जाती है। मारपीट का ये जबरदस्त वीडियो (Funny Video) देखकर आप भी दंग रह जाएंगे।
सेल्समैन और लड़की के बीच चली लात-घूसों की बारिश
ट्वीटर पर वायरल हो रहे इस वीडियो (Twitter Viral Post) पर यूजर्स ने कई मजेदार कमेंट्स किए हैं। एक यूजर ने कहा कि आवाज वीडियो से भी बेहतर है। वहीं, दूसरे यूजर ने मजे लेते हुए लिखा कि घर पर रहना और अपना खाना खुद बनाना ही ज्यादा सुरक्षित है। फाइट के इस जबरदस्त वीडियो पर अब तक हजारों लाइक्स और लाखों व्यूज मिल चुके हैं। वहीं, इसे हजारों बार रिट्वीट भी किया जा चुका है। वायरल हो रहे इस वीडियो को ‘@detectfights’ नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है।