Bhilai Times

छत्तीसगढ़: आधी रात महिला के साथ रंगरेलियां मनाते पकड़े गए तीन रंगबाज पटवारी; एक की पत्नी बेलन और साली ने लट्‌ठ से कि पिटाई, तो इधर ग्रामीणों ने जमकर चलाए लात-घूंसे

छत्तीसगढ़: आधी रात महिला के साथ रंगरेलियां मनाते पकड़े गए तीन रंगबाज पटवारी; एक की पत्नी बेलन और साली ने लट्‌ठ से कि पिटाई, तो इधर ग्रामीणों ने जमकर चलाए लात-घूंसे

जांजगीर-चांपा। जिले का एक वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में तीन पटवारियों की ग्रामीण जमकर पिटाई करते नजर आ रहे हैं। इस दौरान एक पटवारी की पत्नी भी मौके पर मौजूद है, जिसने मौके पर जाकर अपने पति की करतूत को सबके सामने उजागर किया और ग्रामीणों के साथ वह भी तथाकथित महिला और पटवारियों पर गुस्सा उतार रही है। बताया जा रहा है कि पटवारी कई दिनों से महिला के घर आ रहे थे।

दरअसल, पूरा मामला जांजगीर क्षेत्र के लछनपुर गांव का है। यहां का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है। इसमें नैला के पटवारी बुद्धेश्वर देवांगन, अमोदा, धुरकोट के पटवारी बालमुकुंद राठौर और केरा पटवारी संतोष दास मानिकपुरी नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि तीनों 1 जून की रात महिला के रंगरेलियां मनाने के लिए गए थे। तभी पटवारी संतोष दास की पत्नी को कहीं से पता चल गया और वह बेटे के साथ बेलन लेकर महिला के घर पहुंच गई।

एक पटवारी की पत्नी पहुंची तो खुला मामला
इसके बाद हंगामा शुरू हो गया। शोरगुल सुनकर आसपास के ग्रामीण भी एकत्र हो गए। इस पर पटवारी की पत्नी ने उन्हें सारी बात बताई। इसके बाद तो ग्रामीण भी भड़क गए। पटवारियों से सवाल-जवाब किया जाने लगा तो वे इधर-उधर ताकने लगे। इसके बाद ग्रामीणों ने लात-घूंसों से उनकी पिटाई कर दी। इस बीच पटवारी की साली भी डंडा लेकर पहुंच गई और महिला को पीटा। तीनों पटवारियों को महिला के घर से ग्रामीण बाहर खींच ले गए।

बताया जा रहा है कि तीनों कई दिन से महिला के घर जा रहे थे
काफी देर तक हंगामा और मान-मनौव्वल चलता रहा। बताया जा रहा है कि इसके बाद लेनदेन से किसी तरह मामला निपटा। यह भी बताया जा रहा है कि पटवारी कई दिनों से उस महिला के घर आ रहे थे। फिलहाल इस पूरे हंगामे का किसी ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। अब यह वीडियो जिले के सोशलमीडिया में घूम रहा है। हालांकि पूरे मामले में तीनों पटवारियों ने चुप्पी साध रखी है।


Related Articles