रायपुर। छत्तीसगढ़ में अच्छी ठंडी पड़ रही है। जिसे देखते हुए कई जिलों में अवकाश भी दिया गया था। कई जिलों में स्कूल के समय में परिवर्तन किया गया है। वहीं अब राजधानी रायपुर में स्कूलों के समय में परिवर्तन किया गया है। परिवर्तित समय अनुसार दो पाली में संचालित विद्यालयों में से कनिष्ठ विद्यालयों का समय 8 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक एवं वरिष्ठ विद्यालयों का समय दोपहर 12:30 से सायं 5:00 बजे तक निर्धारित किया गया है। आज से ही आदेश लागू हो जायेगा।
