भिलाई। इन दिनों बिजली मेंटेनेंस का दौर चल रहा है। बिजली कंपनी लगातार मेंटेनेंस कर रही है। इस संबंध में सूचना भी जारी किया जा रहा है। बिजली कंपनी के दुर्ग संभाग दफ्तर के ईई एके बिजौरा के माध्यम से एक सूचना आज अखबार में प्रकाशित हुई है। जिसके मुताबिक, औद्योगिक क्षेत्र रसमड़ा और अंजोरा इलाके के फीडर में बिजली कटौती की जाएगी।
जानकारी के मुताबिक, 30 अप्रैल को यह बिजली कटौती होगी। सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक काम पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इस बीच बिजली बंद रहेगी।
सूचना में बताया गया किया है कि, हीरा गोदावरी पावर एंड इंस्पात के लिए 20 अप्रैल को निर्माण के लिए 132 केवी DCSS line From CSPTCL रसमड़ा SS to प्रपोज्ड 50MW सोलार पावर प्लांट बैगाटाला राजनांदगांव दिए गए 33केवी फीडर का लाइन बंद करने पत्र मिला है। इसलिए आपूर्ति की जा रही है।
कौन-कौन से उद्योगों में बिजली बंद की सूचना…
– 33केवी रसमड़ा नंबर-1 फीडर के अंतर्गत जय बालाजी इस्पात, मे. पालीबांड, सार्थक मेटल्स आदि।
– 33केवी रसमड़ा नंबर-2 फीडर के जेडी इस्पात, रमानी आइस्क्रीम, रघुपावर, अतुल ऑक्सीजन, सोना बेवरेज, डी एंड एच इंडिया, सुविधि इस्पात।
– 33केवी रसमड़ा नंबर-3 फीडर और 33केवी अंजोरा फीडर के अंतर्गत पार्थकोनकास्ट, जेडी फुड, मित्तल इंडस्ट्रीज, नाजस्टील, डेसमेट।