दुर्ग में ट्रैफिक ASP ऋचा मिश्रा ने देर रात मारा छापा, अवैध रेत परिवहन करते 7 गाड़ियां जब्त

भिलाई। दुर्ग जिले में धड़ल्ले से नो एंट्री, अवैध और ओवर लोड रेत और खनिज परिवहन का खेल चल रहा है। इस पर रोक लगाने के लिए एसपी दुर्ग जितेंद्र शुक्ला ने पहली बार जिले में एक एएसपी रैंक की अधिकारी को जिले की ट्रैफिक व्यवस्था की कमान सौंपी है। नव पदस्थ एएसपी ट्रैफिक ऋचा मिश्रा ने देर रात 7 वाहनों को अवैध रेत परिवहन करते पकड़ा। उन्होंने सभी गाड़ियों को कुम्हारी थाने में जब्त कर खड़ा करा दिया है। वहीं गाड़ियों के ड्राइवर भाग खड़े हुए।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात दुर्ग ऋचा मिश्रा देर रात औचक निरीक्षण किया। उन्होंने दुर्ग भिलाई का भ्रमण करते हुए जामुल बोगदा पुलिया, कुम्हारी और अहिवारा मार्ग का दौरा किया। इस दौरान उन्हें रेत परिवहन करते ओवर लोड कई हाईवा दिखाई दिए। एएसपी ने इसकी जानकारी एसपी दुर्ग जितेंद्र शुक्ला को दी। इसके बाद उनके निर्देश पर माल लेकर जाने वाले सभी भारी वाहनों को चेक किया। इसके साथ ही कुम्हारी क्षेत्र में अवैध रेत परिवहन करने वाले 7 हाईवा और ट्रकों को रोका तो ड्राइवर गाड़ी खड़ी करके भाग खड़े हुए।

ऋिचा मिश्रा ने पुलिस बल को बुलाकर ट्रक ड्राइवरों को बुलवाया और ट्रकों को कुम्हारी थाने पहुंचवाया। वहां सभी गाड़ियों को खड़ा करके उनकी जांच की। जांच के दौरान किसी भी गाड़ी के पेपर कंप्लीट नहीं मिले हैं। सभी गाड़ियां ट्रैफिक और क्षेत्र के थानों की जानकारी में कई महीनों से रेत परिवहन कर रही थी।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

CG News : फंदे पर लटका मिला महिला आरक्षक...

कोंडागांव। बस्तर में महिला आरक्षक का शव फांसी पर लटका मिला है, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है। केशकाल थाने में पदस्थ 24...

डायल 112 के चालक हड़ताल पर, तीन माह से...

दुर्ग। पिछले 3 महीने से वेतन न मिलने से आक्रोशित दुर्ग, राजनादगांव, जांजगीर चांपा के डायल 112 के चालक आज से हड़ताल पर हैं।...

जन्मदिन की खुशी मातम में बदली : बर्थडे पार्टी...

दुर्ग। बर्थडे पार्टी के जश्न के बीच दो पक्षों में विवाद ने हिंसक रूप ले लिया और एक युवक की जान चली गई। यह...

प्रदेश में किसानों को सतत रूप से हो खाद...

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मंत्रालय महानदी भवन में आगामी खरीफ सीजन को देखते हुए खाद और बीज की उपलब्धता को लेकर उच्च...