भिलाई। छत्तीसगढ़ का पहला क्रॉस ओवर ब्रिज स्टील सिटी भिलाई में बना है। पावर हाउस ओवरब्रिज के एक लेन को कुछ दिन पहले ही आवागमन के लिए खोला गया है। पर इसे फिर से मंगलवार को बंद कर दिया गया है। जिसका कारण ब्रिज की पेंटिंग काम है। इस ब्रिज के संचालन से पावर हाउस चौक का ट्रैफिक बैलेंस चल रहा था। ब्रिज बंद होने से रोड और मार्केट में फिर से जाम लगने लगी है। दुर्ग ट्रैफिक पुलिस ने जिला कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा के निर्देश पर ब्रिज की रायपुर से दुर्ग की ओर जाने वाली लेन को खोल दिया था।


