डबरापारा में बड़ा हादसा, 1 की मौत: पहले कार ने बाइक को मारी टक्कर…फिर एक के बाद एक ट्रक में घुस गए वाहन, हादसा इतना भयानक की पहचान हो गई मुश्किल

भिलाई। खैरागढ़ के पिपरिया इलाके में दर्दनाक हादसे के बाद भिलाई के डबरापारा में भी भयानक हादसा हो गया। इस हादसे में एक की मौत हो गई तो 5 से ज्यादा लोग घायल है। हादसा इतना जबरदस्त है कि कार को पहचानना मुश्किल हो रहा है कि वह कौन सी कंपनी की कार है। कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है।

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, तेज रफ्तार से आ रही कार ने बाइक सवार को अपने चपेट में लिया। घटना में उसकी मौत हो गई। वहीं पत्नी गंभीर रुप से घायल है।

घटना की जानकारी लगने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का शिनाख्त कर उसे पीएम के लिए भेज दिया है। भिलाई-तीन पुलिस ने बताया कि वार्ड 44 श्रीराम चौक खुर्सीपार निवासी संदीप सिंह 32 वर्ष अपनी बाइक में पत्नी को साथ लेकर भिलाई तीन की ओर जा रहा था।

इस दौरान कार सीजी 04 एमडी 8137 के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए बाइक सवार को चपेट में लिया। कार चालक मनोज नामक युवक था। इसके बाद कार की रफ्तार तेज होने से डबरापारा चौक के पास ट्रक के नीचे 4 चार पहिया वाहन एक के बाद एक कर घूस गई।

घटना में कार में सवार सात लोगों उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। घटना के बाद सड़क पर लंबा जाम लग गया था जिसे भिलाई तीन 3 पुलिस ने घंटे भर में व्यवस्थित किया। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि लंबा जाम के कारण घटना होना बताया जा रहा है।

Exit mobile version