भिलाई। खुर्सीपार आईटीआई के पास एक हादसा हो गया। दो ट्रेलर की आपस में भिड़ंत हो गई। इस हादसे से दोनों चालकों को बुरी तरह चोटें लगी है। एक चालक के पैर में गंभीर चोटें आई है। सूचना मिलते ही छावनी और खुर्सीपार थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू पाने की कोशिश में लगी रही।
घटना शुक्रवार देर रात की बताई जा रही है। मिली जानकारी के मुताबिक, सरकारी आईटीआई के ठीक सामने पावर हाउस के पास से ट्रेलर सीजी 07 बीएच 1811 अनियंत्रित हो जाने से रायपुर की ओर से आ रहे ट्रेलर को सामने से ठोकर मार दी। घटना में दोनों ट्रेलरों के परखच्चा उखड़ गए। ठोकर की तेज आवाज से आसपास के लोग देखने पहुंचे। एक चालक ट्रेलर में फंसा हुआ था। जिसके दोनों पैर बुरी तरह चोटिल हो गए। गंभीर अवस्था मे अस्पताल पहुंचाया गया है। सड़क दुर्घटना के चलते लंबा जाम भी लग गया था। जहां घटना हुई, वह फ्लाई ओवर ब्रिज का डाउन फ्लोर है। निर्माण कार्य के चलते सड़क पर आने-जाने वाले चालकों को बड़ी मुश्किल से अपने वाहनों को निकाले जाने का जगह मिल पाता है। इस वजह से भी लगातार घटना हो रही है।