यात्रीगण ध्यान दें: 10 ट्रेनों को किया गया है रद्द…लिस्ट में देखिए ट्रेनों के नाम, कहीं आप ने तो नहीं करवाई थी इन ट्रेनों में टिकट

भिलाई। रेलवे प्रशासन द्वारा विभिन्न सेक्शनों में अधोसंरचना विकास तथा संरक्षा से संबंधित कार्य किए जा रहे हैं । इस कार्य के फलस्वरूप कुछ यात्री गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा

रद्द होने वाली गाडियां ये हैं:-
(1) 28 मार्च 2022 से 03 मई 2022 तक बिलासपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
(2) 28 मार्च 2022 से 03 मई 2022 तक भोपाल से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

(3) 28 मार्च 2022 से 03 मई 2022 तक बिलासपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

(4) 29 मार्च 2022 से 04 मई 2022 तक रींवा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
(5) 28 मार्च 2022 से 03 मई 2022 तक जबलपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 11265 जबलपुर-अम्बिकापुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
(6) 29 मार्च 2022 से 04 मई 2022 तक अम्बिकापुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 11266 अम्बिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

(7) 28 मार्च, 04, 11, 18, 25 अप्रैल व 02 मई 2022 को नांदेड़ से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12767 नांदेड़-सांतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
(8) 30 मार्च, 06, 13, 20, 27 अप्रैल व 04 मई 2022 को सांतरागाछी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12768 सांतरागाछी-नांदेड़ एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

(9) 30 मार्च, 06, 13, 20 व 27 अप्रैल 2022 को रानी कमलापति (हबीबगंज) से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22169 रानी कमलापति (हबीबगंज)-सांतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

(10) 31 मार्च, 07, 14, 21 व 28 अप्रैल 2022 को सांतरागाछी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22170 सांतरागाछी-रानी कमलापति (हबीबगंज) एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

आंशिक रद्द होने वाली ये गाडियां :
(1) 28 मार्च 2022 से 3 मई 2022 तक गाडी संख्या 18239 गेवरा-इतवारी एक्सप्रेस गेवरा-कोरबा के मध्य रद्द रहेगी ।
रेल प्रशासन यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद व्यक्त किया है।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

दुर्ग में भिलाई एयरपोर्ट के पास बड़ा हादसा: खड़े...

भिलाई। दुर्ग जिले के नंदनी नगर थाना क्षेत्र में एक बड़ा हादसा हुआ है। जिसमें दो भाइयों की मौत हो गई है। एरोड्रम के...

स्वयंसिद्धा ए मिशन विद ए विजन समूह की पहली...

भिलाई। स्वयंसिद्धा और ऑफिसर्स एसोसिएशन भिलाई के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को प्रगति भवन, सिविक सेंटर में एक सादे और गरिमामय समारोह में स्वयंसिद्धा...

अजीविका मिशन के कार्यों में भिलाई निगम रहा अव्वल…...

भिलाई। भिलाई नगर पालिक निगम को शहरी अजीविका मिशन के कार्य में मुख्यमंत्री साय ने सम्मानित किया है। आपको बता दे, 14 नगर निगमों...

दुर्ग में CSPDCL द्वारा फीडर का लगातार विस्तार… 11...

लगभग 33 लाख 79 हजार रुपए की लागत से बने नये 11 के.व्ही.फीडर ऋषभ नगर चार्ज 1500 से अधिक उपभोक्ताओं को मिलेगी ओवरलोडिंग से राहत दुर्ग।...

ट्रेंडिंग