19 तक और रद्द रहेंगी 20 से ज्यादा ट्रेनें: रेलवे की ओर से जारी हुआ ट्रेनों के नाम…इसमें कई एक्सप्रेस और लोकल चलने वाली ट्रेनों के नाम, देखिए पूरी लिस्ट

भिलाई। रेलवे बोर्ड इन दिनों ट्रेन कैंसिलेशन, कैंसिलेशन, कैंसिलेशन खेल रहा है। जिन ट्रेनों को 9 जुलाई तक रद्द किया गया था या देरी से चलने वाले ट्रेनों की सूची में रखे थे, उन ट्रेनों को एक्सटेंशन की तारीख मिल गई है।

रेलवे की माने तो रेलवे बोर्ड के निर्देशानुसार कुछ गाड़ियो को 09 जुलाई, 2022 तक रद्द किया गया था, इस अवधि को एक सप्ताह और बढ़ाया गया है । इसके फलस्वरूप कुछ यात्री गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा । जिसका विवरण इस प्रकार हैः-

रद्द होने वाली एक्सप्रेस गाडियां;-
01) दिनांक 10 से 16 जुलाई, 2022 तक बिलासपुर एवं भोपाल से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18236/18235 बिलासपुर-भोपाल -बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
02) दिनांक 09 से 15 जुलाई, 2022 तक बिलासपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18247 बिलासपुर– रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
03) दिनांक 10 से 16 जुलाई, 2022 तक रीवा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

04) दिनांक 09 से 15 जुलाई, 2022 तक जबलपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 11265 जबलपुर- अम्बिकापुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
05) दिनांक 10 से 16 जुलाई, 2022 तक अम्बिकापुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 11266 अम्बिकापुर- जबलपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

06) दिनांक 11 जुलाई, 2022 को नांदेड से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12767 नांदेड-संतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
07) दिनांक 13 जुलाई, 2022 को संतरागाछी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12768 संतरागाछी-नांदेड एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
08) दिनांक 13 जुलाई, 2022 को रानी कमलापति से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22169रानी कमलापति- संतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

09) दिनांक 14 जुलाई, 2022 को संतरागाछी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22170 संतरागाछी-रानी कमलापति एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
10) दिनांक 11 एवं 14 जुलाई, 2022 को भुनेश्वर से चलने वाली 12880 भुनेश्वर से कुर्ला बाई वीकली एक्सप्रेस रद्द रहेगी !
11) दिनांक 13 एवं 16 जुलाई, 2022 को (02 दिन) गाड़ी संख्या 12879 लोकमान्य तिलक टर्मिनस– भुबनेश्वर द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
12) दिनांक 12 जुलाई, 2022 को (01 दिन) गाड़ी संख्या 22866 पुरी-लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
13) दिनांक 14 जुलाई 2022 को (01 दिन) गाड़ी संख्या 22865 लोकमान्य तिलक टर्मिनस – पुरी साप्ताहिक एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

14) दिनांक 09, 15 एवं 16 जुलाई, 2022 को (03 दिन) गाड़ी संख्या 12812 हटिया – लोकमान्य तिलक टर्मिनस द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
15) दिनांक 11, 17 एवं 18 जुलाई, 2022 को (03 दिन) गाड़ी संख्या 12811 लोकमान्य तिलक टर्मिनस – हटिया द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
16) दिनांक 10 जुलाई, 2022 को (01 दिन) गाड़ी संख्या 22847 विशाखापट्टनम – लोकमान्य तिलक टर्मिनस साप्ताहिक एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

17) दिनांक 12 जुलाई, 2022 को (01 दिन) गाड़ी संख्या 22848 लोकमान्य तिलक टर्मिनस – विशाखापट्टनम साप्ताहिक एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
18) दिनांक 11 एवं 12 जुलाई, 2022 को (02 दिन) गाड़ी संख्या 20843 बिलासपुर– भगत की कोठी द्वि- साप्ताहिक एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
19) दिनांक 14 एवं 16 जुलाई, 2022 को (02 दिन) गाड़ी संख्या 20844 भगत की कोठी – बिलासपुर द्वि- साप्ताहिक एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
20) दिनांक 14 एवं 16 जुलाई, 2022 को (02 दिन) गाड़ी संख्या 20845 बिलासपुर -बीकानेर द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।
21) दिनांक 17 एवं 19 जुलाई, 2022 को (05 दिन) गाड़ी संख्या 20846 बीकानेर – बिलासपुर द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस रद्द रहेगी ।

रद्द होने वाली मेमू गाडियां;-

01) दिनांक 10 से 16 जुलाई, 2022 तक बिलासपुर एवं रायगढ़ रवाना होने वाली गाडी संख्या 08738/08737 बिलासपुर –रायगढ़ – बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
02) दिनांक 10 से 16 जुलाई, 2022 तक बिलासपुर एवं शहडोल रवाना होने वाली गाडी संख्या 08740/08739 बिलासपुर –शहडोल – बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
03) दिनांक 09 से 15 जुलाई, 2022 तक रायपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08709 रायपुर – डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
04) दिनांक 10 से 16 जुलाई, 2022 तक डोंगरगढ़ से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08710 डोंगरगढ़- रायपुर- बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
05) दिनांक 10 से 16 जुलाई, 2022 तक इतवारी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08754 इतवारी –रामटेक मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
08) दिनांक 10 से 16 जुलाई, 2022 तक रामटेक से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08755 रामटेक-नागपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।

(09) दिनांक 10 से 16 जुलाई, 2022 तक रायपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08705 रायपुर – डोंगरगढ़ मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
(10) दिनांक 10 से 16 जुलाई, 2022 तक डोंगरगढ़ से रवाना होने वाली गाडी संख्या 08706 डोंगरगढ़- रायपुर- बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी ।
(11 ) गाड़ी संख्या 08861 गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू पैसेंजर स्पेशल गोंदिया से दिनांक 09 से 15 जुलाई, 2022 तक रद्द रहेगी ।
(12) गाड़ी संख्या 08862 झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल झारसुगुड़ा से दिनांक 10 से 16 जुलाई, 2022 तक रद्द रहेगी ।

आंशिक रूप से रद्द रहने वाली गाड़ी;-
(1) गाड़ी संख्या 18239 गेवरारोड-इतवारी एक्सप्रेस 10 से 16 जुलाई, 2022 तक कोरबा-गेवरा रोड़ के मध्य रद्द रहेगी ।
रेल प्रशासन यात्रियों को होने वाली असुविधा के लिए खेद व्यक्त करता है तथा सहयोग की आशा करता है ।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

दुर्ग में कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र साहू का जनसमपर्क जारी:...

दुर्ग। दुर्ग में लोकसभा चुनाव की आहट सुनाई देने लगी है। कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी राजेंद्र साहू का जनसम्पर्क लगातार जारी है। शुक्रवार को...

गंदगी फैलाने वालों का नाम होगा पब्लिक: समझाने के...

रिसाली। रिसाली निगम द्वारा बार-बार संमझाईस के बाद भी मिक्स कचरा देने वाले स्वच्छता के दुश्मन का नाम अब सार्वजनिक किया जाएगा। यही नहीं...

भिलाई में दामाद ने अपने साथी के साथ मिलकर...

भिलाई। भिलाई में गुरुवार को तब सनसनी मच गई जब खबर सामने आई की भिलाई में गोलीकांड हुआ दामाद ने अपने ससुर पर गोली...

भिलाई में नाबालिग से रेप, ट्रैन से UP भागने...

भिलाई। दुर्ग जिले में नाबालिग लड़की से बलात्कार का मामला सामने आया है। ये मामला छावनी थाना क्षेत्र का है। क्योकि पीड़िता नाबालिग है...

ट्रेंडिंग