रायपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस में दो और निरीक्षकों का तबादला हुआ है। EOW और ACB के दो निरीक्षकों का बस्तर ट्रांसफर कर दिया गया है। मुकेश यादव को सुकमा और मुकेश सोम को बीजापुर भेजा गया है। DGP अशोक जुनेजा ने 11 मार्च को यह आदेश जारी किया था। परन्तु आदेश की कॉपी आज सामने आई है।



