भिलाई। भिलाई में गुरुवार को शहीद दिवस के अवसर पर अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। इस मौके पर भिलाई नगर विधायक देवेन्द्र यादव और भगत सिंह फैन्स क्लब के युवाओं द्वारा सेक्टर-5 चौक में 23 मार्च को शहीद दिवस के अवसर पर स्वंत्रता सेनानी भगत सिंह, राजगुरू और सुखदेव को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। साथ ही भगत सिंह के आदर्शो पर चलने का संदेश लेकर शरबत वितरण का कार्यक्रम किया। इस कार्यक्रम में दिलराज सिंह, विवेक पाल, सशी गुप्ता, वालिद, रोहित, विजय कुमार, रमन, हरप्रीत, अमरप्रीत, आदित्य तिवारी एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।