भिलाई। शिवनाथ नदी के मोहलई रेलवे क्रॉसिंग के पास नदी में डूबे तुषार साहू का शव मिल गया है। आज ही एनडीआरएफ की टीम ने तुषार को सर्च करने के लिए बड़ा ऑपरेशन शुरू किया लेकिन तुषार जिंदा नहीं बच पाया। तुषार की जान जा चुकी थी। तुषार नहीं बच पाया। बीते 30 घंटे से एसडीआरएफ की टीम खोजबीन में लगी थी। लेकिन तुषार के बारे में कोई जानकारी नहीं लग पाई थी। सोमवार को ओडिशा से एनडीआरएफ की टीम दुर्ग शिवनाथ नदी पहुंचकर खोजबीन शुरू की। टीम नदी में उतरी और तुषार के शव को खोज निकाला।
नदी से तुषार के शव को बाहर निकाला गया है। मामले में दुर्ग कोतवाली पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया है। मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार की सुबह एनडीआरएफ की टीम शिवनाथ नदी एनीकट के पास पहुंची। पहले पानी के भीतर चेक करने के लिए कैमरा लाया गया था। कैमरे को नदी के भीतर डालकर तुषार के बारे में जानकारी जुटाई गई। वहीं एसडीआरएफ की टीम नदी के भीतर नाव के सहारे खोजती रही। करीब 3 बजे पता चला की तुषार का शव महमरा एनीकेट से 3 किमी दूर मोहलाई रेलवे क्रासिंग के पास होना पाया गया। तुंरत टीम ने रेस्क्यू कर शव को नाव के सहारे बाहर निकाला गया। पीएम होने के बाद तुषार के शव को परिजनों को सौंपने की तैयारी चल रही है।
क्या हुआ था कल, जानिए
कल शिवनाथ नदी के महमरा एनीकट में पंचशील नगर का रहने वाला तुषार साहू डूब गया। अभी तक तुषार का पता नहीं लगाया जा सका है। तुषार अपने दोस्तों के साथ शिवनाथ नदी आया था।
पांचों दोस्त महमरा एनीकट के ऊपर टहल रहे थे। यूं कहें तो एनीकट पार कर रहे थे। तभी तुषार का पैर फिसला और वह नीचे नदी में गिर गया। बचे 4 दोस्तों ने आसपास के लोगों को आवाज देकर बुलाते रहे लेकिन कोई भी मदद के लिए आगे नहीं है। घटना देख एक दोस्त घर लौट गया बचे तीन दोस्त बचाने का प्रयास करते रहे। घटना दुर्ग स्थित महमरा डेम का है। बताया जा रहा है कि तुषार एनीकट में उतरकर पार होने का प्रयास कर रहा था। लेकिन पैर फिसलने से नदी में जा गिरा। अभी तक उसके बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई है। तुषार दुर्ग स्थित चंद्रशेखर आज़ाद स्कूल में क्लास आठवीं का छात्र है।