Bhilai Times

दिग्गज क्रिकटर की बीवी से दो लड़को ने की छेड़छाड़: पुलिस पर लगाया आंख मूंदने का आरोप… IPL 2023 में इस टीम के कप्तान हैं पति

दिग्गज क्रिकटर की बीवी से दो लड़को ने की छेड़छाड़: पुलिस पर लगाया आंख मूंदने का आरोप… IPL 2023 में इस टीम के कप्तान हैं पति

दिग्गज क्रिकटर की बीवी से दो लड़को ने की छेड़छाड़

स्पोर्ट्स डेस्क। इंडियन प्रीमियर लीग 2023 में कोलकाता नाउट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) के कप्तान नितीश राणा की पत्नी सांची मारवाह के साथ दो युवकों ने बदसलूकी की है. ये घटना दिल्ली के कीर्ति नगर की है जब वो अपनी कार से शकरपुर से मॉडल टाउन की ओर जा रही थीं. सांची ने अपने साथ हुए इस हादसे की जानकीर सोशन मीडिया के जरिए दी है. सांची ने बताया कि दो युवकों ने पहले उनकी कार का स्कूटी से पीछा किया और नहीं रुकने पर टक्कर भी मार दी. इस पूरी घटना की पुलिस में भी रिपोर्ट दर्ज कराई गई.

सांची मारवाह ने शेयर की फोटो
सांची की सोशल मीडिया स्टोरी के मुताबिक शिकायत करने पहुंची सांची के साथ पुलिस का रवैया कुछ ठीक नहीं रहा. सांची की इंस्टा स्टोरी पर उन्होंने लिखा कि जब पुलिस को कॉल करके बताया तो पुलिस ने कहा कि अब आप सही सलामत घर पहुंच गईं है तो इस बात को जाने दीजिए. आगे से गाड़ी का नंबर नोट कर लेना. लेकिन फिलहाल इस मामले में दिल्ली पुलिस ने 354, 354(D) समेत कई धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है. इसमें एक आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.


Related Articles