भिलाई। दुर्ग जिले के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय वैशाली नगर भिलाई की ग्यारहवी कक्षा की दो छात्राओं ने बड़ी उपलब्धि प्राप्त की है। दरहसल स्कूल की 2 गर्ल स्टूडेंट्स ट्विंकल शर्मा और शैलू दलाई का चयन “भारत को जानो” राष्ट्रीय प्रतियोगिता में हुआ है। यह प्रतियोगिता 13 नवंबर से उज्जैन में आयोजित होगा।


दोनों छात्राओं ने “भारत को जानो” प्रतियोगिता में चयन होने के पहले कोरबा में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में डीपीएस रायपुर, ड्रिमलैंड बिलासपुर, सरस्वती कोरबा और बालको जैसे बड़े हायर सेकेंड्री स्कूलों के स्टूडेंट्स को हराकर पहला स्थान हासिल किया है। जिसके फलस्वरूप ट्विंकल शर्मा और शैलू दलाई का उज्जैन में आयोजित राष्ट्रीय प्रतियोगिता में चयन हुआ है।






