CG

अंबिकापुर। इन दिनों लड़कियों के बीच मारपीट की घटनाएं आम हो गई है। आए दिन लड़कियां आपस में मारपीट भी करती है। एक ऐसा ही मामला अंबिकापुर से सामने आया है। जहां दो युवतियां बॉयफ्रेंड को लेकर बीच सड़क में आपस में भिड़ गई। दोनों का यह ड्रामा घंटों तक चलता रहा। मामले का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।
दरअसल यह पूरा मामला मणिपुर थाना क्षेत्र का है। जहां पर बीच सड़क पर दो युवतियां हाई वोल्टेज ड्रामा करने लगी। मिली जानकारी के अनुसार युवती का बॉयफ्रेंड किसी दूसरी युवती के साथ बाइक में घूम रहा था। जिसके बाद अपने बॉयफ्रेंड के साथ बाइक में बैठी दूसरी युवती को देखकर भड़क गई। दोनों युवतियां मेडिकल कॉलेज अस्पताल के सामने सड़क पर घंटों तक हंगामा करती रही। वहीं इस मामले का वीडियो अब सोशल मीडिया में जमकर हो रहा वायरल है।