दुर्ग में मारपीट के दो अलग-अलग मामले: 6 बदमाशों ने स्टूडेंट पर किया जानलेवा हमला… इधर कुम्हारी में दो सगे भाई समेत 5 आरोपियों ने युवक पर धारदार हथियार से गर्दन पर किया हमला

दुर्ग-भिलाई। दुर्ग जिले में बदमाशों का आतंक जारी है। वहीं पुलिस भी ऐसे आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार कर रही है। नेवई और कुम्हारी थाना क्षेत्र से पुरानी रंजिश के चलते मारपीट के दो अलग-अलग मामले सामने आए है। दोनों ही मामलों में लड़कों के ग्रुप ने पीड़ित पर जानलेवा हमला किया है। दोनों केस में पीड़ित युवक घायल है और उनका इलाज हॉस्पिटल में चल रहा है। दोनों मामलों में दुर्ग पुलिस ने कुल 11 आरोपियों को अरेस्ट किया है। वहीं एक आरोपी फरार है।

पहला मामले नेवई थाना क्षेत्र का है। जहां पुरानी रंजिश के चलते घर में घुसकर 7 बदमाशों ने छात्र पर जानलेवा हमला कर दिया। 7 युवकों के खिलाफ पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है और एक को छोड़ कर सभी की गिरफ्तारी भी हो गई है। नेवई पुलिस ने बताया कि शिव नगर नेवई भाठा निवासी विशाल साहू बी.ए अंतिम का छात्र है। पीड़ित का जवाहर साहू, उसका भाई हर्ष साहू के साथ पुरानी रंजिश है। उमरपोटी में पूर्व विवाद हुआ था। घटना में दोनों भाई और उसके दोस्त वैभव ने मिलकर विशाल को जान से मारने की धमकी दिए थे। 22 अप्रैल की रात विशाल बाइक से टंकी मरौदा होते हुए अपने घर जा रहा था। इस दौरान जलाराम चौक नेवई भाठा में आरोपी हर्ष साहू, जवाहर साहू, प्रियांशु, कनक चतुर्वेदी, अज्जु कुमार देवांगन, राज साहू खड़े हुए थे। पुलिस ने इस मामले में हर्ष साहू, प्रियांशु, कनक चतुर्वेदी, अज्जु कुमार देवांगन और राज साहू को अरेस्ट कर लिया है। जवाहर साहू की तलाश जारी है।

आरोपी हर्ष साहू, जवाहर दोस्तों के साथ गाली गलौज कर हमला के लिए दौड़ा रहा था। जिसे देख विशाल बाइक खड़ी कर घर में घुस गया। मौके मिलते ही आरोपियों ने विशाल को तलवारनुमा धारदार हथियार ,डंडा से प्राणघातक हमला कर दिया। हमला करता देख पीड़ित का दोस्त मनीष ठाकुर आरोपियों से मना करते रहा लेकिन आरोपियों ने उसे भी गाली गलौज कर मारपीट करते रहे। आरोपी हर्ष साहू, जवाहर साहू समेत उसके दोस्त युवक की हत्या करने की नियत से हथियार से सिर और पीठ में मारने लगे और प्रियांशु , कनक, अज्जु, राज साहू अन्य दो तीन युवकों द्वारा विशाल पर ताबडतोड़ हमला किया। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 147, 148, 149, 294, 307, 506 बी के तहत कार्रवाई किया है।

दूसरा मामला कुम्हारी थाना क्षेत्र का है। इस मामले में भी पुरानी रंजिश को लेकर युवक पर धारदार हथियार से दो सगे भाई समेत 5 आरोपियों ने हमला किया। जिससे पीड़ित को गंभीर चोट है है और इलाज अस्पताल में चल रहा यह। पुलिस ने इस मामले में 5 आरोपियों को विभिन्न धाराओं में अरेस्ट किया है। कुम्हारी पुलिस ने बताया कि, 23 अप्रैल 2024 को प्रार्थी आदेश गोड उम्र 45 साल निवासी रामनगर ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाया कि, उसके बेटे विक्की गोड और रिश्तेदार अब्बू नेताम बाजार चौक कुम्हारी मार्केट में सुलभ शौचालय नहाने और फ्रेश होने गये थे। पवन बेलदार, विट्टू बेलदार, अमन बेलदार, समीर बेलदार और राजू बेलदार लोहे के पाईप और डण्डा से लैस होकर आये और पुरानी रंजीश की बात को लेकर विक्की और अब्बू नेताम को गाली-गलौज कर, जान से मारने की धमकी देने लगे।

जिसके बाद आरोपियों ने विक्की को दौड़ाकर उसपर रामनगर पुराना सरकारी अस्पताल कुम्हारी के पीछे रोड पर गर्दन में धारदार हथियार से हत्या करने की नियत से हमला किया। विक्की को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती किया गया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना कुम्हारी में अपराध कायम किया गया। कुम्हारी पुलिस द्वारा आरोपियों की पतासाजी कर 5 आरोपियों को पकड़ा गया। आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त हथियार जब्त कर उनके खिलाफ धारा 147, 148, 294, 506बी, 323, 307 के तहत कार्रवाई कर जेल भेजा गया।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

BJP युवा मोर्चा अध्यक्ष हेमचंद यादव ने निकाली बाइक...

दुर्ग। चुनाव प्रचार के अंतिम दिन दुर्ग विधानसभा क्षेत्र में युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष जीत हेमचंद यादव के नेतृत्व में विशाल बाइक रैली निकाल...

मतदाता जागरूकता के लिए अनोखी पहल: परिवार संग जाए...

रायपुर। ज़िला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर डॉ. गौरव सिंह के निर्देशानुसार मतदाता जागरूकता के लिए परिवार संग एक साथ वोट देने जाएं, मिलकर ग्रुप...

दुर्ग लोकसभा से कांग्रेस प्रत्याशी के लिए पूर्व CM...

दुर्ग। दुर्ग लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत बेरला नगर पंचायत में आयोजित जनसभा में छत्तीसगढ़ राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शिरकत की। उनके...

बिलासपुर में कांग्रेस नेता पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी...

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर के रतनपुर में एक कांग्रेस नेता पर 80 साल की बुजुर्ग महिला से 24 लाख रुपए की फ्रॉड करने...

ट्रेंडिंग