Bhilai Times

भिलाई में UP ATS की टीम ने पकड़ा संदिग्ध आतंकी: इस इलाके में किराए के मकान में रह रहा था आतंकी… ISIS से तार जुड़े होने की आशंका; दुर्ग ASP ने क्या कहा… देखिये Video

भिलाई में UP ATS की टीम ने पकड़ा संदिग्ध आतंकी: इस इलाके में किराए के मकान में रह रहा था आतंकी… ISIS से तार जुड़े होने की आशंका; दुर्ग ASP ने क्या कहा… देखिये Video

भिलाई। इस वक्त की बड़ी खबर छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के भिलाई से निकल कर आ रही है। भिलाई में उत्तर प्रदेश ATS ने बीते दिन एक संदिग्ध आतंकी को स्मृति नगर चौकी क्षेत्र से अरेस्ट किया है। यूपी एटीएस टीम ने ये कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि, गिरफ्तार आतंकी अलीगढ़ का रहने वाला है। पिछले एक साल से वो स्मृति नगर चौकी क्षेत्र के एसबीआई कालोनी में रह रहा था। गिरफ्तार आतंकी की पहचान वजीहउद्दीन के रूप में हुई है। वजीहउद्दीन के तार ISIS से तार जुड़े होने की बात कही जा रही है। उत्तर प्रदेश एटीएस ने सुपेला थाना पुलिस के साथ मिलकर कार्रवाई को अंजाम दिया।

दुर्ग शहर ASP अभिषेक झा ने इस मामले में क्या कहा निचे वीडियो में देखिये :-

बताया जा रहा है कि, वो छत्तीसगढ़ का रहने वाला है। उसने उत्तरप्रदेश की यूनिवर्सिटी से पीएचडी की डिग्री ली है। वो अलीगढ़ में रहकर कोचिंग पढ़ाता था। कुछ समय से यूपीएटीएस को इस व्यक्ति को लेकर खुफिया इनपुट मिल रहे थे। जिसके बाद लखनऊ से टीम को रवाना किया गया। मिली जानकारी के अनुसार, स्मृति नगर के SBI कालोनी में गुपचुप तरीके से रह रहा था, वजीहउद्दीन AMU से पीएचडी कर रहा था, यूपी एटीएस की टीम ने ट्रांजिट रिमांड पर लखनऊ लेकर पहुंची, वजीहउद्दीन और संगठन के कुछ सदस्य देश विरोधी गतिविधियों में लिप्त, और ISIS से जुड़े हुऐ था। यूपी ATS ने वजीहउद्दीन को ट्रांजिट रिमांड पर लखनऊ लेकर पहुंची है। कार्यवाही से पूर्व दुर्ग पुलिस को यूपी एटीएस ने जानकारी दी थी।


Related Articles