- भीषण सड़क हादसे के बाद कई लोगों की हालत नाजुक
राजनांदगांव। दुर्ग संभाग के राजनांदगाव जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है। जिले के सिघोला में आयोजित मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में जा रहे ग्रामीणों से भरी पिकअप एवं कार के बीच में जबरदस्त टक्कर हो गया है। अचानक बीच में बाइक सवार आ गया। कई ग्रामीणों की स्थिति नाजुक बताई जा रही है। जेवरतला (रोड) से पिनकापार मार्ग पर मुजगहन गांव के पास की ये घटना है। खबर लिखे जाने तक किसी के मृत्यु की खबर नहीं मिली है।