सीएम भूपेश और गृहमंत्री साहू संग दुग्ध महासंघ अध्यक्ष विपिन साहू ने मनाई हरेली तिहार…बोले-छत्तीसगढ़ी संस्कृति को बचाने सरकार कर रही शानदार काम

भिलाई। छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी दुग्ध महासंघ के अध्यक्ष विपिन साहू ने सीएम भूपेश बघेल और गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू से मुलाकात कर हरेली तिहार की बधाई दी। साथ ही गेड़ी चढ़कर और पारंपरिक व्यंजनों के साथ हरेली तिहार मनाया।


इस दौरान विपिन साहू ने कहा कि, हरेली तिहार और तीजा पोला समेत समेत अन्य छत्तीसगढ़ के त्योहारों के जरिए छत्तीसगढ़ की संस्कृति, पर्व और परंपरा को कायम रखते हुए उसे संरक्षित करने का काम छत्तीसगढ़ की सरकार कर रही है। पहले लोग गेड़ी नहीं चढ़ते थे। अब तो हर युवा, सियान और महिलाएं परंपरा के साथ आगे बढ़ रहे हैं। ये छत्तीसगढ़िया सरकार की पहचान है। छत्तीसगढ़ की जनता मान चुकी है कि भूपेश बघेल के नेतृत्व वाली सरकार ही उनकी सरकार है।