भिलाई। आज छत्तीसगढ़ समेत पूरे भारत में देव शिल्प भगवान विश्वकर्मा जी की जयंती मनाई जा रही है। भिलाई स्टील प्लांट में भी इसकी झलकियां देखने को मिली। विश्वकर्मा जयंती पर सांसद विजय बघेल भिलाई इस्पात संयंत्र के पूजा हवन में शामिल हुए। सांसद ने इस्पात संयंत्र के फोर्ज शाप, रेल एंव स्ट्रक्चर मिल, मर्चेन्ट मिल बार एंव राड मिल, इलेक्ट्रॉनिक विभाग व राड शिपिंग मिल पहुंच कर विश्व रचयिता देव शिल्प भगवान विश्वकर्मा जी की पुजा अर्चना कर भगवान के चरणों का आशीर्वाद लिए। और साथ ही भारत देश सहित समस्त विश्व मे शांति अमन और सुख समृद्धि की मंगलकामना कर समस्त जनमानस को भगवान विश्वकर्मा जयंती की हार्दिक बधाई एंव शुभकामना दी। इस अवसर पर पार्षद विधि यादव, पार्षद मनीष यादव, लीलेश देशमुख,सांसद प्रतिनिधि विपिन चंद्राकर, निज सहायक मनोज वर्मा, पोषण वर्मा,फारुख, खूबचंद वर्मा,उज्ज्वल दत्ता,शंकर वर्मा,गोपाल वर्मा,मुरली राय,ऋषि चंद्राकर,भोला साहू,प्रमोद साहू,उत्तम कश्यप, दिनेश सिन्हा, रणधीर उपस्थित थे।
