वाटर ATM से बुझेगी सेक्टर-4 के लोगों की प्यास: बोरिया मार्केट में मेयर नीरज ने वाटर एटीएम का किया शुभारंभ…शहर के अन्य वार्डों में लगाए जा रहे वाटर एटीएम

भिलाई। शुद्ध पेयजल शहर सरकार की पहली प्राथमिकता है। बीएसपी के टाउनशिप एरिया में जब शुद्ध पेयजल का संकट हो तो ऐसी परिस्थिति में भिलाई नगर निगम द्वारा वाटर एटीएम की स्थापना करना अपने आपमें एक सुखद व राहतभरी खबर है। निगम की मंशा है कि शहर के टाउनशिप व पटरीपार के निवासी को पीने के लिए शुद्ध जल उपलब्ध करा सकेे।

इसके लिए निगम प्रशासन सदैव प्रयासरत रही है। महापौर नीरज पाल ने भी पेयजल आपूर्ति विभाग को शुद्ध पेयजल आपूर्ति करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए हैं। वहीं भीषण गर्मी के दिनों में जगह-जगह प्याउ घर व वाटर एटीएम खोले जाने से शहरवासियों सहित वहां से गुजर रहे राहगीरों के कंठ को तर करने में भी मदद मिलेगी।

सेक्टर 4 के बोरिया मार्केट सहित आसपास के लोगों तथा राहगीरों एवं आम नागरिकों को शुद्ध पेयजल मुहैया कराने के उद्देश्य से वाटर एटीएम की स्थापना की गई है। महापौर श्री पाल ने आज इस वाटर एटीएम का शुभारम्भ किया। इस मौके पर महापौर ने कहा कि इस वाटर एटीएम के लगने से लोगो को शुद्ध पेयजल मिलेगा।

इसकी स्थापना के लिए व्यवसायी भी काफी दिनों से मांग कर रहे थे, जो आज पूरी हुईं। श्री पाल ने आमजनता, व्यापारियों व सामाजिक संगठनों से अपील की कि वे भी सार्वजनिक जगहों पर पानी की व्यवस्था कर लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने में मददगार बनें।

उल्लेखनीय है कि निगम वाटर एटीएम लगाकर क्षेत्र के लोगों को शुद्ध पीने योग्य पानी उपलब्ध कराकर भागीरथी की तरह भूमिका का निर्वाहन कर रही है। निगम निश्चित तौर पर ऐसा पुनीत कार्य कर प्यासे लोगों के कंठ को तर करने का प्रयास कर रही है।

वाटर एटीएम के शुभारंभ के दौरान जोन अध्यक्ष राजेश चौधरी, एमआईसी मेम्बर एकांश बंछोर, केशव चौबे, साकेत चंद्राकर, सीजू एंथोनी, लालचंद वर्मा, मालती ठाकुर, पार्षद सेवन कुमार, वैशाली नगर के जोन अध्यक्ष रामानन्द मौर्या, जोन 5 के जोन आयुक्त एन आर रत्नेश, महापौर के निज सचिव वसीम खान, राजीव यादव सहित वार्ड के नागरिक उपस्थित थे।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

CG – एक्शन में ACB: कार्यपालन अभियंता 2 लाख...

एक्शन में ACB जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर लोक निर्माण विभाग विद्युत यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया गया है। कार्यपालन अभियंता...

डिप्टी CM अरुण साव ने धरसींवा विधानसभा क्षेत्र मे...

रायपुर। आज धरसींवा विधानसभा के ग्राम कठिया मे 62 करोड़ रुपये (जिला-रायपुर के नवागांव-बेलदार सिवनी-सोनभट्टा-कठिया मार्ग लंबाई 12.50 कि.मी. कार्य एवं मोहरेंगा से कठिया...

एक राष्ट्र, एक राशनकार्ड योजना: छत्तीसगढ़ में 30 जून...

रायपुर। भारत सरकार के "एक राष्ट्र, एक राशनकार्ड (One Nation One Ration Card)" योजना के अंतर्गत छत्तीसगढ़ राज्य में आधार प्रमाणीकरण आधारित खाद्यान्न वितरण...

राजनांदगांव में रेत माफियाओं ने ग्रामीण को मारा: कांग्रेस...

राजनांदगांव। कांग्रेस पार्टी के महापौर पद के प्रत्याशी रहे निखिल द्विवेदी ने मोहड वार्ड में अवैध रेत खनन रोकने के मामले में वार्ड के...