कोरबा कलेक्टर का मानवीय चेहरा: जब बीच जन चौपाल में बुजुर्ग महिला के टूटे चप्पल पर पड़ी कलेक्टर साहू की नजर, फिर कलेक्टर ने किया ऐसा काम कि सोशल मीडिया में हर तरफ हो रही हैं तारीफ, पढ़िए पूरी खबर

कोरबा। कोरबा कलेक्टर रानू साहू की संवेदनशीलता के चर्चे एक बार फिर हो रहे हैं। दरअसल कलेक्टोरेट में जन चौपाल में लोगों की भीड़ के बीच एक बुजुर्ग महिला पर कलेक्टर की नजर पड़ गयी। तपती गर्मी में महिला के पैरो में टूटी चप्पल देख उसकी तकलीफ को महसूस कर कलेक्टर ने बुजुर्ग महिला की समस्या जानने से पहले, जन चौपाल में ही महिला को नये चप्पल देकर उनकी समस्या का निराकरण करने का आश्वासन दिया गया।

गौैरतलब हैं कि कोरबा जिला में प्रत्येक मंगलवार को जन चौपाल लगाकर कलेक्टर खुद आम लोगों की समस्यायें और शिकायतोें का निराकरण करती हैं। कलेक्टोरेट के कांफ्रेंस हॉल में आयोजित होने वाले इस जन चौपाल में हर बार की तहर इस मंगलवार को भी सैकड़ो की संख्या में लोग समस्याओें के समाधान के लिए पहुंचे थे।

रोज की तरह सब कुछ पहले की तरह की चल रहा था, सभी विभाग के अफसरों की मौजूदगी में कलेक्टर रानू साहू आम लोगों की समस्यांए सुन रही थी। इसी दौरान करतला विकासखंड के ग्राम गनियारी की रहने वाली बुजुर्ग महिला रामता बाई कंवर सभागार में पहुुंची

जन चौपाल में लोगों की समस्यांए सुनने के दौरान अचानक कलेक्टर की नजर बुजुर्ग रामता बाई पर पड़ी, चिलचिलाती गर्मी में बुजुर्ग महिला के पैर में टूटे चप्पल देखकर कलेक्टर का दिल पसीज गया। उन्होने तत्काल बुजुर्ग रामता बाई को सामने बुलवाकर उनकी समस्या जानी, और बीच जन चौपाल में एसडीएम कोरबा को निर्देशित कर बुजुर्ग अम्मा को तत्काल नया चप्पल देने का निर्देश दिया गया।

फिर क्या था जन चौपाल के बीच ही बुजुर्ग महिला को कलेक्टर रानू साहू ने सभागार में नया चप्पल देकर गर्मी से बचने की सलाह दी और उनकी समस्या का जल्द ही निराकरण करने का आश्वासन दिया गया।

कलेक्टर रानू साहू की इस संवेदनशीलता को जिसने भी देखा वो तारीफ किये बगैर नही रह सका। उधर नया चप्पल मिलने के बाद बुजुर्ग महिला ने खुशी जताते हुए कलेक्टर की खूब प्रशंसा की। बुजुर्ग रामता बाई ने कहा कि पुराने और फट चुके चप्पल से तपती गर्मी में चलने में काफी परेशानी और पांव भी जलते थे। नया चप्पल मिल जाने से अब धूप में चलने में आसानी होने के साथ ही अब पांव भी नही जलेंगे।

गौरतलब है कि शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में कलेक्टर रानू साहू लगातार विशेष प्रयास कर आम लोगों को सीधे लाभांवित कर रही हैं। कोरबा के बीहड़ वनांचल क्षेत्रों में मेडिकल कैंप लगाकर जहां विशेषज्ञ डॉक्टरों की मौजूदगी में गंभीर बीमारी से पीड़ित मरीजों का संपूर्ण इलाज का लाभ दिया जा रहा हैं, वहीं उच्च शिक्षा के लिए गरीब बच्चों को आर्थिक मदद देकर उनके बेहतर भविष्य के लिए प्रमोट करने की दिशा में भी सराहनीय प्रयास रहा हैं।

यहीं वजह हैं कि संवेदनशीलता और आम लोगों के हित में सतत प्रयास करने वाली कलेक्टर रानू साहू के गरीब बुजुर्ग महिला के प्रति संवेदनशील कदम और तात्कालिक राहत के प्रयास की एक बार फिर हर तरफ चर्चा और तारीफ हो रही हैं।


खबरें और भी हैं...
संबंधित

दुर्ग निगम ने की नागरिकों से अपील… गीला, सूखा...

दुर्ग। दुर्ग में निगम प्रशासन द्वारा शहर में विशेष सफाई अभियान तेज कर दिया गया है। बुधवार सुबह आयुक्त लोकेश चन्द्राकर ने वार्ड 52...

दुर्ग में लोकसभा चुनाव को हलके में लेने वाले...

दुर्ग। लोकसभा चुनाव -2024 को हलके में लेने वाले अधिकारी और कर्मचारी को निलंबित कर दिया गया है। मतदान दल अधिकारियों का प्रथम प्रशिक्षण...

रिसाली में SLRM सेंटर का सिस्टम सुधारने ग्राउंड पर...

रिसाली। रिसाली निगम क्षेत्र में एस एल आर एम सेंटर की बिगड़ी व्यवस्था को सुधारने आयुक्त मोनिका वर्मा एक्शन में है। बुधवार को उन्होंने...

लोकसभा निर्वाचन 2024: कलेक्टर ऋचा ने उड़नदस्ता दल और...

दुर्ग। लोकसभा निर्वाचन 2024 दुर्ग जिला अंतर्गत गठित उड़नदस्ता दल(एफएसटी), स्थैतिक निगरानी दल (एसएसटी) के दल प्रभारियों की बैठक आज व्यय प्रेक्षक प्रसन्ना वी....

ट्रेंडिंग