CG में महिला विधायक की कार हादसे का हुई शिकार
धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले की विधायक रंजना साहू की इनोवा वाहन आज दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिससे उन्हें गंभीर चोट आयी। हादसा उस वक्त हुआ, जब रंजन साहू एक परिवारिक कार्यक्रम में डमरूधर पुजारी के घर पर जा रही थी। धमतरी विधायक रंजना साहू की इनोवा कार पलट गयी है। विधायक को मैनपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उनका उपचार जारी है।
मिली जानकारी के मुताबिक विधायक रंजना साहू आज MLA डमरू धर पुजारी के बेटे के शादी कार्यक्रम में शामिल होने जा रही थी। दूसरे वाहन को साइड देने के दौरान उनकी वाहन अनबेलेंस हो गई और तेज रफ्तार होने से पलट गई। वाहन के पलटने के दौरान घटना स्थल पर चीखपुकार मच गई। राहगीर भी तत्काल वाहन की ओर दौड़े और कार में फंसे लोगों को बाहर निकाला। घटना की जानकारी मिलते ही आसपास के लोगों भी बड़ी संख्या में दुर्घटना स्थल पहुंचे और विधायक को मैनपुर के अस्पताल पहुंचाया। यह हादसा नेशनल हाईवे 130 सी में झरिया बहारा के पास हुआ।