Bhilai Times

भिलाई के KH मेमोरियल स्कूल में टीचर्स के लिए “हैप्पी क्लासरूम” विषय पर वर्कशॉप का आयोजन, माया मिश्रा ने कहा- क्लास रूम का माहौल खुशनुमा होना चाहिए

भिलाई के KH मेमोरियल स्कूल में टीचर्स के लिए “हैप्पी क्लासरूम” विषय पर वर्कशॉप का आयोजन, माया मिश्रा ने कहा- क्लास रूम का माहौल खुशनुमा होना चाहिए

भिलाई। केएच मेमोरियल स्कूल में ‘कैपेसिटी बिल्डिंग प्रोग्राम’ के तहत टीचर्स के लिए “हैप्पी क्लासरूम” विषय पर वर्कशॉप का आयोजन किया गया। रिसोर्सेस पर्सन के रूप में केपीएस सुंदर नगर की वाइस प्रिंसिपल माया मिश्रा एवं केपीएस नेहरू नगर की पीजीटी वी एस चित्रा उपस्थित थीं। वर्कशॉप में सीबीएसई स्कूलों के 46 टीचर्स ने भाग लिया। सर्वप्रथम स्कूल के स्टूडेंट्स ने वेलकम सॉन्ग से सभी टीचर्स का स्वागत किया।

स्कूल की प्रिंसिपल एवं सीबीएसई की डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर विभा झा ने वक्ताओं एवं टीचर्स का स्वागत करते हुए कहा कि यह हम सबके लिए एक सुनहरा मौका है। आज टीचर्स बहुत सारी चीजें सीखेंगे। उन्होंने अपने व्यक्तिगत अनुभव को शेयर करते हुए कहा कि स्टूडेंट्स विक नहीं होते। उनमें कई तरह की स्किल होती हैं। उनको विकसित करने की जिम्मेदारी टीचर्स पर होती है, सब टीचर्स के कंट्रोल में रहता है। उन्होंने सभी टीचर्स से इस वर्कशॉप में अपना बेस्ट ट्राई करने कहा। साथ ही उन्होंने सीबीएससी को धन्यवाद दिया कि उन्हें यह अवसर दिया गया।

रिसोर्सेज पर्सन माया मिश्रा ने शिक्षण के नए नए ढंग बताए और कहा कि सर्वप्रथम क्लास रूम का माहौल खुशनुमा होना चाहिए। अगर स्टूडेंट्स व टीचर्स खुश हैं तो क्लास में अच्छे ढंग से पढ़ाया जा सकता है और स्टूडेंट्स भी बेहतर तरीके से सीख सकते हैं। प्रत्येक लेशन को क्रिएटिव ढंग से कराना चाहिए। इसके बारे में स्टूडेंट्स के विचार पूछने चाहिए। रिसोर्सेस पर्सन वीएस चित्रा ने कहा कि स्टूडेंट्स के मन में टीचर्स के प्रति जो डर की भावना है उसे दूर करना चाहिए तथा स्टूडेंट्स की प्रत्येक बात को ध्यान से सुनना चाहिए। वर्कशाप के दौरान गेम्स भी कराया गया तथा यह भी बताया गया कि किस प्रकार हम खेल खेल में बच्चों को पढ़ा सकते हैं तथा उनका मनोरंजन कर सकते हैं। अंत में प्रिंसिपल विभा झा, डायरेक्टर निश्चय झा एवं एकेडमिक डायरेक्टर सृष्टि झा ने आए हुए रिसोर्स पर्सन का इतनी अच्छी जानकारी देने के लिए धन्यवाद किया और टीचर्स को नए एजुकेशनल सिस्टम से पढ़ाने के लिए प्रेरित किया।


Related Articles