शकुंतला और शारदा विद्यालय में मनाया गया योग दिवस: डायरेक्टर संजय ओझा संग टीचर्स और स्टूंडेंट्स ने किया योग; देखें तस्वीरें

भिलाई । देश भर मे आज अन्तराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। “स्वस्थता एक अनमोल उपहार है, इसे सम्मान दें और सुरक्षित रखें” इसी विश्वास के साथ शारदा विद्यालय, रिसाली में भी अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया, जिसका उद्देश्य” आओ खुशियों से जीवन सँवारे” था। आरोग्यता के इस अवसर पर विद्यालय के प्रागंण में विद्यार्थियों तथा शिक्षिकाओं ने योगाभ्यास किया। मुख्य अतिथि के रूप में विपिन ओझा (चेयरमैन स्कूल मैनेजिंग कमेटी) की उपस्थिति थी। कार्यक्रम का शुभारम्भ ईश्वर की चरण वन्दना से किया गया। तत्पश्चात् योग प्रशिक्षिका बबिता सिंह, निष्ठा गुप्ता का स्वागत पुष्पगुच्छ से किया गया। विद्यालय प्रिंसिपल सुतापा सरकार ने स्वागत भाषण दिया।

स्वस्थ जीवन शैली को अपनाने की शपथ के साथ योग प्रशिक्षण सत्र का प्रारम्भ किया गया। “योग ही जीवन का आधार है, समूह गान के पश्चात्’ आधुनिक नारी के लिए स्वस्थ जीवन शैली लघु नाटिका का मंचन भी किया गया। आसनों एवं प्राणायाम के उपरान्त सर्वसुख की कामना की गई। सत्र का समापन राष्ट्रगान से किया गया। समाप्ति पर ज्ञानदर्शन योगाश्रम की प्रशिक्षिकाओं का सम्मान प्रशस्ति पत्र के साथ किया गया। धन्यवाद ज्ञापन शारीरिक शिक्षा विभागाध्यक्ष शेशांक गुप्ता ने दिया। संचालन शिक्षिका अंजु मिश्रा एवं डॉरिस फ्रैंसलीना बेन्जामिन ने किया।

स्व के प्रति चेतनता के स्वर्णिम अवसर पर शकुन्तला ग्रुप ऑफ स्कूल्स के डायरेक्टर संजय ओझा ने विद्यार्थियों तथा उनके पालकों को योग दिवस की बधाई दी एवं उनके निरोगी जीवन के लिए शुभकामनाएँ प्रेषित कीं। इस अवसर पर विद्यालय मैनेजर ममता ओझा, हेड मिस्ट्रेस पुष्पा सिहं, सीनियर एक्टिविटी इंचार्ज पूजा बब्बर, प्रतीक ओझा, वनिता ओझा एवं शिक्षक / शिक्षिकाओं ने भी उत्साहपूर्वक योग प्रशिक्षण में भाग लिया ।

‘शरीरमाधम् खलु धर्मसाधनम्’ निश्चय ही शरीर सभी धर्मो का साधन है | जीवन के सभी सुखों में प्रथम सुख ‘निरोगी काया’ माना गया है | महर्षि पतंजलि की कठोर साधना, योग गुरु रामदेव के अथक प्रयास और माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की पहल से 2014 में वैश्विक स्तर पर “योगदिवस” की शुरुआत हुई जिसे आज दुनिया के लगभग सभी देशों और भारत के सभी प्रांत-संस्थानों में मनाया जाता है । 21 जून 2024 को प्रातः 6 बजे शकुंतला ग्रुप आफ स्कूल की सभी संस्थाओं में बड़े उत्साह के साथ योग दिवस मनाया गया | शकुंतला विद्यालय के प्रांगण में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे शकुंतला ग्रुप आफ स्कूल्स के डायरेक्टर संजय ओझा व अन्य अतिथियों को बेच लगाकर और पुष्पगुच्छ से अभिनंदन किया | तत्पश्चात उन्होंने माता सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्जवलित किया। योग साधना का जीवन में महत्व समझाने वाला समूह गीत प्रातिका लांजिवाल एंड ग्रुप के द्वारा ‘संग-संग चलो, बढ़ते रहो योग सभी करते रहो’ ऊर्जा संचालित समूह गीत प्रस्तुत किया | प्रांगण में उपस्थित सभी शिक्षक गण, छात्रों व अन्य लोगों ने योग शिक्षिका आर्या के निर्देशन में भिन्न-भिन्न आसनों को किया और उसके लाभ जाने।

सभी को योग के प्रति जागरुक करते हुए माननीय डायरेक्टर संजय ओझा जी ने अपने उद्बोधन में कहा- कि बढ़ती अस्वस्थता और बिगड़ते हार्मोन्स को सुचारू रखने का अचूक माध्यम योग है इसलिए भारत की इस ऋषि परम्परा को अपने जीवन में स्थान देना चाहिए। कार्यक्रम के अंत में शांति पाठ पूर्ण क र राष्ट्रगान के साथ यह योग शिविर पूर्ण हुआ | मंच संचालन की भूमिका एन. सुनील कुमार ने निभाई। इस अवसर पर शाला के प्राचार्य विपिन कुमार, मैनेजर ममता ओझा (शारदा विद्यालय, रिसाली), आरती मेहरा प्राचार्य (शकुंतला विद्यालय नंबर 2), मैनेजर अभय दुबे, उप प्राचार्य जी रं जना कुमार, अनीता नायर, हेड मिस्ट्रेस सुनीता सक्सेना, सीनियर मिस्ट्रेस बलजीत कौर, प्रभारी राजेश वर्मा, प्रतीक ओझा, वनिता ओझा एवं शिक्षक भी इस योग प्रशिक्षण के भागीदार बने |

खबरें और भी हैं...
संबंधित

CM साय ने की परिवारिक शादी के लिए खरीददारी…...

बलौदाबाजार। प्रदेशव्यापी सुशासन तिहार के तहत मुख्यमंत्री विष्णु देव साय आज बलौदाबाजार-भाटापारा जिले के कसडोल विकासखंड स्थित विशेष पिछड़ी जनजाति क्षेत्र बलदाकछार पहुंचे। यहां...

दुर्ग बिग ब्रेकिंग: सुपेला, मोहननगर सहित कई थानों के...

दुर्ग। दुर्ग जिले के एसएसपी विजय अग्रवाल ने कई निरीक्षकों का तबादला आदेश जारी कर दिए है। SSP ने कोतवाली दुर्ग, सुपेला के थानेदारों...

CG ब्रेकिंग: छत्तीसगढ़ में हाई अलर्ट… पुलिसकर्मियों की छुट्टियां...

रायपुर। भारत-पाकिस्तान सीमा पर बने युद्ध के हालात के बीच सभी राज्य भी अलर्ट पर हैं। छत्तीसगढ़ में पुलिसकर्मियों की छुट्टी रद्द कर दी...

13 मई को छत्तीसगढ़ आ रहे है केंद्रीय मंत्री...

रायपुर। केंद्रीय ग्रामीण विकास तथा कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान 13 मई को अम्बिकापुर के दौरे पर आएंगे। उनके प्रस्तावित कार्यक्रम...

ट्रेंडिंग