पाटन, दुर्ग। दुर्ग के पाटन विधानसभा क्षेत्र के छोटे से गांव भन्सुली के निवासी योगेंद्र निर्मल ने छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राज्य सेवा परीक्षा 2023 में 114वीं रैंक हासिल कर सहकारिता विस्तार अधिकारी पद पर ऐतिहासिक उपलब्धि प्राप्त की। योगेंद्र के इस सफलता से न केवल उनके परिवार बल्कि पूरे गांव में खुशी का माहौल है।

योगेंद्र निर्मल, जो एक किसान परिवार से आते हैं, प्रारंभ से ही मेधावी रहे हैं। वे पढ़ाई के साथ-साथ सामाजिक एवं शैक्षणिक गतिविधियों में भी सक्रिय रहते थे। योगेंद्र ने इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने के बाद 2019 से सीजीपीएससी की तैयारी शुरू की थी और सेन्ट्रल लाइब्रेरी रायपुर में नियमित रूप से पढ़ाई करते थे। यह उनका छठा प्रयास था, जिसमें उन्होंने सफलता हासिल की।

ग्राम आगमन पर ग्रामवासियों ने योगेंद्र का स्वागत भव्य बाजे-गाजे और गली भ्रमण के साथ किया। इस मौके पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक साहू ने योगेंद्र को बधाई देते हुए कहा, “यह उपलब्धि न केवल योगेंद्र के लिए बल्कि पूरे क्षेत्र के लिए गर्व की बात है। यह उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण का परिणाम है, और यह सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए प्रेरणा है।”

ग्राम सरपंच तुलसी गैंद लाल डहरिया ने भी इस उपलब्धि पर योगेंद्र को शुभकामनाएं दीं और कहा, “यह हमारे गांव के लिए पहली ऐसी उपलब्धि है, जो आगामी समय में और बच्चों को प्रेरित करेगी।” इस इस अवसर पर प्रमुख रूप से जिला पंचायत उपाध्यक्ष अशोक कुमार साहू ग्राम सरपंच तुलसी गैंद लाल डहरिया, पूर्व जनपद सदस्य गैंद लाल डहरिया देवानंद साहू , पूर्व सरपंच नीलमणि हिरवानी,, क्रीड़ा अधिकारी दुर्ग विश्वविद्यालय डॉ. दिनेश कुमार नामदेव जी, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष प्रवीण मढरिया देवानंद साहू डा के के साहू जी, अजय निर्मल जी, अमित साहू सोनू साहू पिंकेश सेन, योगेश सेन भीम तारक नीलू निर्लम,ओम साहू जागेश्वर साहू अभिषेक तारक, त्रिदेव साहू दानी राम तारक, गणेश निर्मलकर पूरण तारक लेखराम सोमप्रकाश, विक्की हिरवानी ,विपीन सेन,दिनेश साहू , कामता साहू , पतराम साहू पदम् सुरेश निर्मल श्रवण साहू सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।