CG में युवा बिजनेसमैन आत्महत्या केस: डिप्रेशन में था सूरज… प्रेमिका समेत 3 को आत्महत्या का बताया जिम्मेदार, 2 पन्नों के सुसाइड नोट में लेन-देन का पूरा ब्यौरा; पुलिस ने लटका कर रखा था मामला… हंगामे के बाद FIR दर्ज; पढ़िए

डोंगरगढ़, राजनांदगाव। छत्तीसगढ़ की संस्कारधानी राजनांदगाव में बीते दिन एक युवक ने सुसाइड कर लिया था। दरहसल डोंगरगढ़ के युवा व्यवसायी ने आत्महत्या करने से पहले सुसाइड नोट लिखा था। नोट में लिखी बातों से अब मामला गरमा गया है। पुलिस पर आरोप लगाया जा रहा है की सुसाइड नोट में मृत युवक ने तीन लोगों को उसकी आत्महत्या का जिम्मेदार बताया था।

दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट के अनुसार, हंगामे को देखते हुए पुलिस ने तत्काल युवती सहित उसके दो भाईयों पर मामला दर्ज कर लिया है। मामले में पुलिस 14 दिन से सिर्फ जांच का दावा कर रही थी। नगर के युवा व्यवसायी सूरज नरेडी ने 13 जनवरी को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। तब युवक के परिजन तीर्थ यात्रा पर थे।

(FIR की कॉपी देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें)

सूरज के कमरे से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ था। जिसमें उसने आत्महत्या के लिए एक युवती (पूजा चोपड़ा) और उसके दो भाईयों को जिम्मेदार बताया था, मामला प्रेम प्रसंग का था, जिसमें मृतक ने खुद के साथ धोखे की बात कही थी। लेकिन सुसाइड नोट में सबकुछ स्पष्ट होने के बाद भी पुलिस ने आगे की कार्रवाई रोक रखी थी, परिजनों ने पूर्व में भी कार्रवाई की मांग पुलिस से की, लेकिन उन्हें जांच जारी होने की बात कहकर लौटा दिया था।

लेकिन शनिवार को परिजनों का गुस्सा फूट पड़ा, परिजन अग्रवाल समाज के प्रांतीय पदाधिकारियों के साथ थाने का घेराव करने पहुंच गए। जहां समाज पदाधिकारियों ने जमकर हंगामा मचाया। मामला बिगड़ता देख पुलिस ने सुसाइड नोट के आधार पर युवती व उसके दो भाइयों पर धारा 306, 34 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।

अग्रवाल समाज के पदाधिकारियों ने पहले थाना प्रभारी व एसडीओपी से मिलकर कार्रवाई की मांग की। लेकिन अफसरों ने फिलहाल एफआईआर दर्ज नहीं कर पाने की बात कह दी। उन्हें उच्चाधिकारियों के मार्गदर्शन के बाद कार्रवाई का जवाब दिया गया। इससे परिजन और समाज के पदाधिकारी और आक्रोशित हो गए। अफसरों के साथ जमकर तूतू- मैमै होने लगी। स्थिति की जानकारी मिलते ही समाज के अन्य सदस्य भी थाना पहुंचने लगे, स्थिति बिगड़ते देख पुलिस ने तत्काल मामला दर्ज कर लिया। अब मामले में आगे की विवेचना की जाएगी।

व्यवसायी सूरज नरेडी ने अपने सुसाइड नोट में लेन-देन का पूरा ब्यौरा भी दिया है। जिन लोगों को रकम वापस करनी थी, उसकी भी पूरी जानकारी सुसाइड नोट में लिखी है, वहीं जिनसे रुपए लेने थे, उसकी जानकारी भी अपनी डायरी में लिखी है। इसके बाद युवक ने फांसी लगाई है। इधर युवा व्यवसायी के आत्महत्या से परिजन सहित शहर के लोग भी स्तब्ध थे। सुसाइड नोट के भी कार्रवाई नहीं होने से पुलिस पर सवाल उठाए जा रहे थे। सुसाइड नोट पर जिनके नाम दर्ज हैं, वे भी शहर के एक व्यवसायी परिवार से ही संबंध रखते हैं। इसके चलते ही पुलिस पर तत्काल कार्रवाई नहीं करने का आरोप लग रहा था।

सुसाइड नोट के मुताबिक सूरज नरेडी का शहर की ही एक युवती से प्रेम प्रसंग था। युवती ने उससे शादी का वादा भी किया था, लेकिन कुछ दिन पहले ही युवती ने उससे रिश्ता खत्म कर लिया। इसके बाद से सूरज डिप्रेशन में था। सूरज के परिजन इसी बीच धार्मिक यात्रा पर चले गए, सूरज घर में अकेला था, तभी 13 जनवरी की रात उसने अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूरज ने सुसाइड नोट में स्पष्ट किया है वह युवती के धोखे और उसके भाईयों के दबाव की वजह से आत्महत्या कर रहा है। लेकिन पुलिस ने मामले को जांच की बात कहकर अटका दिया था। अब आगे विवेचना की जाएगी।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

दुर्ग में कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र साहू का जनसमपर्क जारी:...

दुर्ग। दुर्ग में लोकसभा चुनाव की आहट सुनाई देने लगी है। कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी राजेंद्र साहू का जनसम्पर्क लगातार जारी है। शुक्रवार को...

गंदगी फैलाने वालों का नाम होगा पब्लिक: समझाने के...

रिसाली। रिसाली निगम द्वारा बार-बार संमझाईस के बाद भी मिक्स कचरा देने वाले स्वच्छता के दुश्मन का नाम अब सार्वजनिक किया जाएगा। यही नहीं...

भिलाई में दामाद ने अपने साथी के साथ मिलकर...

भिलाई। भिलाई में गुरुवार को तब सनसनी मच गई जब खबर सामने आई की भिलाई में गोलीकांड हुआ दामाद ने अपने ससुर पर गोली...

भिलाई में नाबालिग से रेप, ट्रैन से UP भागने...

भिलाई। दुर्ग जिले में नाबालिग लड़की से बलात्कार का मामला सामने आया है। ये मामला छावनी थाना क्षेत्र का है। क्योकि पीड़िता नाबालिग है...

ट्रेंडिंग