CG – सड़क हादसे में युवक की मौत: ससुराल जाने के लिए निकला था युवक, रास्ते में खड़ी पिकअप से टकराई बाइक, मौके पर ही चले गई जान

सड़क हादसे में युवक की मौत

लोरमी। छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में सड़क हादसा हुआ है। हादसे में एक युवक की मौत हो गयी है। बताया जा रहा है की एक बाइक सवार युवक खड़ी पिकअप से जाकर टकरा गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार, पिकअप वाहन का चालक किराना सामान डिलवरी करने आया था। उसने गाड़ी बेतरतीब तरीके से खड़ी की थी और सामान खाली कर रहा था। इसी दौरान पीछे से आ रही बाइक खड़ी पिकअप से टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि, आवाज दूर तक गई। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायल को देखा तो उसकी मौत हो चुकी थी। ग्रामीणों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी।

पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर पोस्टमार्टम के लिए शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। बताया जा रहा है कि, मृतक भरत साहू (45), पिता स्व गोविंद राम साहू, गोड़ खाम्ही का रहने वाला था। वह अपने ससुराल अचानकमार जाने के लिए निकला हुआ था इस दौरान हादसे का शिकार हो गया।