पुलगांव नाले में कूदा युवक: खबर मिलते ही पहुंची SDRF की टीम… मानिसक रूप से कमजोर शख्स की बचाई जान

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग में एक हादसा हुआ है। यहां एक मानसिक रूप से कमजोर युवक ने पुलगांव नाले में कूद गया। इतना ही नहीं वह दलदल में बुरी तरह फंस गया था। इससे पहले कि कोई अनहोनी होती, सूचना मिलते ही SDRF दुर्ग की टीम वहां पहुंच गई। टीम ने रात में ही रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। टीम जेसीबी की मदद से नाले में उतरी। युवक को रस्सी से बांधा गया और नाले से ऊपर निकाला गया।

SDRF नगर सेना आपातकालीन सेवा के प्रभारी ने बताया कि शुक्रवार देर रात उन्हें पुलिस कंट्रोल रूम से सूचना मिली थी कि पुलगांव नाले में एक युवक कूद गया है। वह दलदल में फंस गया है। सूचना मिलते ही SDRF की टीम को वहां भेजा गया। टीम ने मौके पर जाकर देखा कि युवक जलकुंभी में फंसा हुआ है और डूब रहा है।

वह बचने के लिए छटपटा रहा था। मानसिक रोगी होने के चलते वह कुछ समझाने पर समझ भी नहीं रहा था। इसके बाद एक जेसीबी को बुलवाया गया। जेसीबी के हॉपर में चढ़कर SDRF के जवान पानी में उतरे। उन्होंने युवक का हाथ रस्सी से बांधा और उसे खींचकर बाहर निकाला गया।

परिजनों ने बताया कि उनका बेटा पिछले 4 सालों से मानसिक रूप से बीमार चल रहा है। वह बिना बताए घर से चला जाता है। इस बार भी वह बिना बताए ही घर से गया था। परिजनों ने युवक को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

जशपुर पुलिस की मवेशी तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही:...

जशपुर। छत्तीसगढ़ में जशपुर जिले में मवेशी तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई हुई है। दो दिनों में मवेशियों की तस्करों को पकड़ा गया है।...

कल होगी छत्तीसगढ़ कलार समाज प्रांतीय कार्यकरणी की बैठक:...

रायपुर। कल यानी 19 मई को छत्तीसगढ़ कलार समाज प्रांतीय कार्यकरणी की बैठक कर्मा धाम साहू समाज भवन संतोषी नगर रायपुर में रखी गई...

CG में सस्पेंशन नहीं अब होगी बर्खास्तगी: बिना सूचना...

डेस्क। छत्तीसगढ़ में अब बिना सूचना के ऑफिस नहीं आने वाले सरकारी कर्मचारियों पर बड़ा एक्शन लेने की तैयारी है। सामान्य प्रशासन विभाग की...

इंस्पेक्टर नरेश पटेल ने हेमचंद यादव विवि दुर्ग से...

राजनांदगांव। छत्तीसगढ़ पुलिस महकमे में निरीक्षक पद पर पदस्थ नरेश पटेल ने दुर्ग के हेमचंद विश्वविद्यालय से पीएचडी की डिग्री हासिल कर ली है।...

ट्रेंडिंग