दुर्ग में दिनदहाड़े हत्या: दोस्तों के साथ बैठक युवक को पीट-पीटकर मार डाला…एक युवक गंभीर, जहां वारदात हुई वहां से 100 मीटर की दूरी पर थी डायल-112 की टीम

भिलाई। दुर्ग शहर में आपसी विवाद के चलते एक युवक की हत्या हो गई। दूसरा युवक गंभीर रुप से घायल है। मामले में दुर्ग कोतवाली पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध कायम किया है। पुलिस ने बताया कि वार्ड-47 रायपुर नाका दुर्गा मंदिर निवासी विनोद नायक 24 वर्ष, शंकर पारा भानू तांडी और यशवंत देशमुख नामक शाम को घर से निकले थे। तीनों गंजपारा पहुंचकर आपस में बातचीत कर रहे थे। वहीं अज्ञात युवक पहुंचकर विनोद को लाठी डंडे से पीट-पीट कर हत्या कर दिया। वहीं भानू को भी मारपीट में गंभीर चोट आई है। 

  • घटना में यशवंत को मामूली चोटें आई है।
  • मृतक टाइल्स लगाने वाला मिस्त्री है। 
  • चार भाईयों में मृतक मंझला था। 
  • घटना दुर्ग कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
  • जहां पर विनोद की हत्या हुई है। वहां डॉयल 112 की वाहन सौ मीटर की दूरी पर थी लेकिन किसी ने विनोद को नहीं बचा पाए।
  • फरार आरोपियों ने हत्या कर फरार हो गए।
  • तब कोतवाली दुर्ग की टीम वहां पहुंची।
  • जहां से कुछ संदिग्ध किस्म के युवकों से पूछताछ कर रही है।
  • कुछ दिन पहले राजनांदगांव में आरोपियों के साथ विवाद हुआ था।
  • उसके बाद यह घटना हुआ है। दोनों पक्ष एक दूसरे को दम दिखाने गंजपारा पहुंचे थे।
  • एएसपी संजय ध्रुव ने बताया कि राजनांदगांव में दोनों पक्षों का विवाद हुआ था उसके बाद हत्या हुई। आरोपियों के खिलाफ पुलिस अपराध कायम किया है। 

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
गंजपारा चौक के पास विनोद नायक पिता हृदय लाल उम्र 25 साल निवासी शंकर नगर दुर्ग का आपसी रंजिश के चलते आरोपी देवेन्द्र ठाकुर पिता भरत ठाकुर उम्र 19 साल निवासी मिलपारा वार्ड नंबर 38 दुर्ग, रमेश कुमार वर्मा गोर्वधन वर्मा उम्र 27 साल निवासी वार्ड नंबर 38 मिलपारा, दीपेश यादव पिता कान्ता यादव उम्र 19 साल निवासी मिलपारा दुर्ग और गणेश साहू पिता विष्णु साहू उम्र 25 साल निवासी मिलपारा दुर्ग द्वारा एक राय होकर डण्डे से मारकर हत्या किया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए दुर्ग पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए सायबर टीम, सिविल टीम एवं कोतवाली पुलिस गठित कर आरोपीगणों की पता तलाश की गई इस दौरान आरोपियों को हिरासत में लेकर कार्यवाही की गई विवेचना जारी है।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

पत्नी को तलाक दिए बिना दूसरी शादी करना पड़ा...

अंबिकापुर। एक शिक्षक को पहली पत्नी को तलाक दिए बिना दूसरी शादी करना भारी पड़ गया। शिक्षक मुमताज अंसारी, जो कि शासकीय पूर्व माध्यमिक...

तालाब में डूबने से चार मासूम बच्चों की मौत,...

जांजगीर-चांपा। छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले से एक बेहद दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। बलौदा थाना क्षेत्र के भैंसतरा गांव में चार मासूम...

आशीर्वादम फाउंडेशन का सराहनीय कार्य, 2 हजार लोगों को...

भिलाई। आशीर्वादम् फाउंडेशन ने एक नई सोच *एक दान सर्व कल्याण के साथ गरीब असहाय लोगो के लिए मुफ्त में भर पेट खाने का...

दुर्ग में मदनवाड़ा के शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि…...

भिलाई। 12 जुलाई 2009 को तत्कालीन राजनांदगांव जिले के मदनवाड़ा में नक्सलियों से लड़ते हुए शहीद हुए पुलिस अधीक्षक विनोद चौबे जी और उनके...