दर्दनाक हादसे में यूट्यूबर्स की मौत: तेज रफ्तार कार हुई हादसे का शिकार, 4 फेमस Youtubers की हुई मौत

दर्दनाक हादसे में यूट्यूबर्स की मौत

डेस्क। उत्तर प्रदेश के अमरोहा में दर्दनाक हादसा हुआ है। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई और कई घायल हैं। उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के मनोटा गांव के पास रविवार रात दो तेज रफ्तार कारों की टक्कर हो गई। इसमें चार लोगों की जान चली गई और चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। मृतकों की पहचान लकी, सलमान, शाहरुख और शाहनवाज के रूप में हुई है, जो दिल्ली के रहने वाले थे।
गजरौला से बुलंदशहर जा रहे थे यूट्यूबर

अधिकारियों के अनुसार यह दुखद घटना तब हुई, जब चारों लड़कों का ग्रुप किसी काम के लिए गजरौला से बुलंदशहर जा रहा था। हसनपुर सर्कल अधिकारी दीप कुमार पंत ने घटना के बारे में विस्तार से बताया और कहा, “यह दुर्घटना रविवार रात को अमरोहा जिले के हसनपुर थाना क्षेत्र के मनोटा पुल के पास हुई, जब तेज गति से जा रही दो कारें आपस में टकरा गईं।

दीप कुमार पंत ने आगे बताया, “चार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरी कार में सवार चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। वे करीबी दोस्त थे और यूट्यूब पर वीडियो बनाते थे। चारों किसी काम से बुलंदशहर जा रहे थे, तभी रास्ते में इस हादसे का शिकार हो गए।” पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए अमरोहा भेज दिया है। दूसरी कार में घायल व्यक्तियों का भी इलाज चल रहा है।

2.06 मिलियन लोग हैं सब्सक्राइबर
बताया जा रहा है कि हादसे में मारे गए युवक एर्टिगा कार में सवार थे। सामने से आ रही बोलेरो कार से उनकी टक्कर हो गई। मारे गए चारों यू-ट्यूबर्स के यू-ट्यूब चैनल का नाम Round 2 World है। इस चैनल पर वो कॉमेडी वीडियो बनाया करते थे। उनके यूट्यूब चैनल को 2.06 मिलियन लोगों ने सब्सक्राइब कर रखा है।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

दुर्ग में भिलाई एयरपोर्ट के पास बड़ा हादसा: खड़े...

भिलाई। दुर्ग जिले के नंदनी नगर थाना क्षेत्र में एक बड़ा हादसा हुआ है। जिसमें दो भाइयों की मौत हो गई है। एरोड्रम के...

अजीविका मिशन के कार्यों में भिलाई निगम रहा अव्वल…...

भिलाई। भिलाई नगर पालिक निगम को शहरी अजीविका मिशन के कार्य में मुख्यमंत्री साय ने सम्मानित किया है। आपको बता दे, 14 नगर निगमों...

दुर्ग में CSPDCL द्वारा फीडर का लगातार विस्तार… 11...

लगभग 33 लाख 79 हजार रुपए की लागत से बने नये 11 के.व्ही.फीडर ऋषभ नगर चार्ज 1500 से अधिक उपभोक्ताओं को मिलेगी ओवरलोडिंग से राहत दुर्ग।...

भिलाई का बहुचर्चित शृंखला यादव हत्याकांड केस: सेशन कोर्ट...

भिलाई, बिलासपुर। भिलाई का बहुचर्चित शृंखला यादव हत्याकांड मामले में बिलासपुर हाईकोर्ट ने सेशन कोर्ट दुर्ग के फैसले को बरक़रार रखा है। गौरतलब है...

ट्रेंडिंग