मछली मार्केट में लहरा रहा था चाकू, सुपेला पुलिस ने किया गिरफ्तार

भिलाई। धारदार हथियार लेकर लोगों को डराने धमकाने वाले युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई किया है। भिलाई नगर सीएसपी निखिल रखेचा ने बताया कि इंदिरा नगर सुपेला निवासी संतोष ठाकुर लोहे का धारदार हथियार लेकर मटन मछली मार्केट के सामने लोगो को डरा धमका रहा था। पुलिस ने दबिश देकर उसे गिरफ्तार किया। गुंडे, बदमाश, असामाजिक तत्वो के खिलाफ पुलिस लगाकार कार्रवाई कर रही है।