13 साल की दुल्हन, 50 साल का दूल्हा: नाबालिक लड़की चीखती-चिल्लाती रही

दरभंगा। बाल विवाह रोकने के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे तमाम प्रयासों के बावजूद गाहे-बगाहे बिहार में इस तरह की घटना सामने आ ही जाती है. ताजा मामला जिले के कुशेश्वरस्थान थाना क्षेत्र के मधुबन गांव का है, जहां एक नाबालिक लड़की की शादी उम्रदराज मर्द के साथ जबरन करवा दी गई. शादी एक स्थानीय मंदिर में करवाई गई. नाबालिग बच्ची की अनुमानित उम्र लगभग 13 वर्ष, तो दूल्हे की उम्र 50 वर्ष बताई जा रही है. अब इस शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि नाबालिक लड़की अपने परिजनों से रोते-चिल्लाते हुए गुहार लगा रही है कि उसकी शादी रुकवा दें. वह कहती है, ‘मुझे यह शादी नहीं करनी है. शादी हुई तो मैं मर जाऊंगी;. लेकिन उस नाबालिग बेबस लड़की की यह पीड़ा परिजनों पर बिल्कुल भी असर नहीं डाल रही थी.

हाथ पकड़कर सिंदूरदान
बच्ची के दो तरफ बैठी दो औरतों में से एक इस बच्ची की गर्दन को पकड़े हुए है, तो दूसरी औरत बच्ची का हाथ पकड़कर सिंदूरदान का रस्म पूरा करवा रही है. पंडित ने तो हद पार कर दी. वह तो बच्ची को डांट-फटकार भी लगा देता है.

शादी के बाद लोग बच्ची से पूछते हैं-खुश हो न
शादी के बीच में ही जब गाड़ी आती है, तो लड़की फिर से रोने लगती है. गाड़ी आ गई का मतलब यह कि अब उसे विवश होकर ससुराल जाना होगा. इधर, शादी की रस्में पूरी हो जाने के बाद स्थानीय लोगों के द्वारा पूछा जा रहा है कि तुम इस शादी से खुश हो कि नहीं. उस वक्त भी लड़की अपने उस उम्रदराज दूल्हे को एक नजर देखती है और फिर रोते हुए चिल्लाती है कि हम कैसे रहेंगे इस बुड्ढे के साथ.

(कंटेंट सोर्स – news18.com)
