दुर्ग की ये सड़क बनी “मौत की सड़क”: सेम स्पॉट में 2 एक्सीडेंट, दोनों में अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर… 2 की मौत, 1 गंभीर रूप से घायल; पढ़िए ये खबर

दुर्ग-भिलाई। दुर्ग जिले में लगातार सड़क हादसे बढ़ते ही जा रहे है। इन हादसों पर अंकुश लगाने के लिए दुर्ग पुलिस और ट्रैफिक पुलिस ने चेकिंग का मोर्चा खोला है, जिससे लोगों को हेलमेट और सीट बेल्ट लगाने के साथ-साथ नशे में वाहन न चलाने और अधिक स्पीड में गाड़ी न चलने की हिदायत दी जा रही है।

इसके बाद भी सड़क हादसे रुकने का नाम नहीं ले रहे है। ताजा मामला भिलाई-3 का है, जहाँ 2 बाइक चालक की असिडेंट में मौत हो गई है और 1 घायल बताया जा रहा है। पुलिस ने दोनों शव को पीएम के लिए सुपेला अस्पताल भेज दिया है। वहीं घायल को दुर्ग जिला अस्पताल रेफर किया गया है।

पहला एक्सीडेंट

भिलाई-3 टीआई मनीष शर्मा ने बताया कि राजनांदगांव जिला अंतर्गत उरई डबरी गांव निवासी ठाकुर प्रसाद साहू पिता पुहुप सिंह साहू (52 साल) की सड़क हादसे में मौत हो गई है। वहीं एक अन्य युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस के अनुसार ठाकुर प्रसाद अपने बाइक (क्रमांक CG 08 AL 6876) से रायपुर की तरफ जा रहा था। रविवार सुबह 10.45 बजे के करीब चरोदा GRP थाने के पास नेशनल हाईवे के किनारे स्थित हनुमान मंदिर के पास अज्ञात ट्रक ने उसे टक्कर मारकर फरार हो गया।

इस हादसे में ठाकुर प्रसाद और उसके पीछे बैठा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना मिलते ही भिलाई-3 पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। उन्होंने तुरंत घायलों को सुपेला सरकारी अस्पताल पहुंचाया। ठाकुर प्रसाद ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया है तो वहीं दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल है। उसे जिला अस्पताल दुर्ग रेफर किया गया है।

दूसरा एक्सीडेंट

चरोदा GRP थाने के पास नेशनल हाईवे के साइड में स्थित हनुमान मंदिर के पास जहां ट्रक ने पहले असिडेंट में बाइक सवार को टक्कर मारी। वहीं से कुछ दूर पर एक अन्य युवक का लाश पड़ा हुआ मिला। बताया जा रहा है कि अज्ञात युवक बाइक (क्रमांक CG 07 BP 2594) में सवार होकर रायपुर से भिलाई की ओर आ रहा था। उसी दौरान तड़के अज्ञात वाहन ने उसे अपने चपेट में ले लिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

दुर्ग में कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र साहू का जनसमपर्क जारी:...

दुर्ग। दुर्ग में लोकसभा चुनाव की आहट सुनाई देने लगी है। कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी राजेंद्र साहू का जनसम्पर्क लगातार जारी है। शुक्रवार को...

गंदगी फैलाने वालों का नाम होगा पब्लिक: समझाने के...

रिसाली। रिसाली निगम द्वारा बार-बार संमझाईस के बाद भी मिक्स कचरा देने वाले स्वच्छता के दुश्मन का नाम अब सार्वजनिक किया जाएगा। यही नहीं...

भिलाई में दामाद ने अपने साथी के साथ मिलकर...

भिलाई। भिलाई में गुरुवार को तब सनसनी मच गई जब खबर सामने आई की भिलाई में गोलीकांड हुआ दामाद ने अपने ससुर पर गोली...

भिलाई में नाबालिग से रेप, ट्रैन से UP भागने...

भिलाई। दुर्ग जिले में नाबालिग लड़की से बलात्कार का मामला सामने आया है। ये मामला छावनी थाना क्षेत्र का है। क्योकि पीड़िता नाबालिग है...

ट्रेंडिंग