दुर्ग-भिलाई के 3 SBI ATM में डांका डालने वाले केस में अपडेट: दुर्ग पुलिस ने यहां से पकड़े 2 आरोपी, 5% से भी कम अमाउंट रिकवर… अभी भी फरार है कई आरोपी; जानिए

दुर्ग। आप सभी को याद होगा पिछले महीने के 27 तारीख को भिलाई और दुर्ग के 3 SBI ATM में बड़ी लूट हुई थी। आरोपियों द्वारा गैस कटर से एटीएम काटकर कुल 67 लाख रुपए की लूट की गई थी। पूरा वारदात ATM के CCTV फुटेज में भी रिकॉर्ड हो गया था। आपको बाटे इस मामले में एक अपडेट है। इस मामले में दो आरोपियों को अरेस्ट किया गया है। पुलिस की माने तो, इस वारदात के पीछे हरियाणा के मेवात गैंग का हाथ है। गिरफ्तार आरोपियों से 3 लाख रुपए कैश रिकवर किए गए हैं। बताया जा रहा है कि, इस मामले में अभी भी 3 आरोपी फरार है जिनकी तलाश में दुर्ग पुलिस लगी हुई है।

गैस कटर लेकर पहुंचे थे आरोपी
दरहसल 27 अगस्त की रात को 5 लोगों की गैंग ने मिलकर वारदात को अंजाम दिया था। हुडको में SBI के दो ATM और दुर्ग के बोरसी क्षेत्र में SBI के एक ATM को निशाना बनाया गया था। ATM लूट की वारदात वहीं लगे एक सीसीटीवी में कैद हुई। जहां सबसे पहले एक आरोपी घूसते ही अपने मुंह को छिपाकर कैमरे में स्प्रे मारता दिखा। ये आरोपी गैस कटर लेकर पहुंचे थे। वहीं उन्होंने इसे जलाया और फिर मशीन को काटकर अंदर रखा कैश निकाल लिया। इतना ही नहीं आरोपियों ने फरार होने से पहले मशीन को आग के हवाले भी किया।

एक रात में ही 3 ATM में डाला डांका
जानकारी के अनुसार, इस बाहरी गैंग ने एक ही रात में तीन अलग-अलग एटीएम को अपना निशाना बनाया। सबसे पहले उन्होंने भिलाई के हुडको सेक्टर वार्ड 70 में दो एसबीआई के एटीएम को काटा। वो सबसे पहले रात 1 बजे के मिलन चौक स्थित एटीएम में पहुंचे। इसके बाद वहां से 200 मीटर दूर दशहरा मैदान ग्राउंड स्थित एसबीआई के एटीएम में दो से ढाई बजे वारदात को अंजाम दिया। इसके बाद उन्होंने दुर्ग के बोरसी इलाके में तीसरे एटीएम को काटकर वहां से सारा कैश पार कर दिया।

दुर्ग SP ने किया 4 टीम का गठन
पुलिस ने जब मामले की जांच शुरू की तो पता चला कि इसमें मेवात गैंग का हाथ है। दुर्ग एसपी शलभ कुमार सिन्हा ने तुरंत चार अलग-अलग टीमों का गठन किया। दुर्ग पुलिस की एक टीम 8 दिन तक वहां डेरा डाले रही। कई दिनों की रेैकी के बाद उन्होंने मेवात से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से तीन लाख रुपए कैश बरामद किया, लेकिन मुख्य तीन आरोपी अभी पकड़ में नहीं आए हैं।

खबरें और भी हैं...
संबंधित

CG में DAP की कमी पूरा करने पुख्ता वैकल्पिक...

रायपुर। देश में डीएपी खाद के आयात में कमी के चलते चालू खरीफ सीजन में राज्य में डीएपी की आपूर्ति प्रभावित होने का वैकल्पिक...

बेरोजगारों के लिए खुशखबरी: व्यापम ने निकाली भर्ती, 8वीं...

रायपुर। छत्तीसगढ़ में फार्मासिस्ट ग्रेड-2 के पदों पर भर्ती की प्रक्रिया शुरू हो गई है. इस भर्ती के तहत कुल 25 पद भरे जाएंगे....

CG में डिजिटल अरेस्ट के शिकार हुए CRPF अधिकारी,...

अंबिकापुर। जिले में डिजिटल अरेस्ट का मामला सामने आया है. अबकी बार सीआरपीएफ के सब इंस्पेक्टर ने फ्रॉड कॉल के चक्कर में आकर 22...

शाही शादी में रायपुर की ED टीम का छापा,...

भिलाई। जयपुर के कूकस इलाके के फाइव स्टार होटल फेयर माउंट में एक शाही शादी में रायपुर ईडी की टीम ने छापा मारा। बताया...