Bhilai Times

ट्रांसफर ब्रेकिंग: दुर्ग संभाग के इस जिले में 19 TI समेत 25 पुलिसकर्मियों का तबादला… SP ने जारी किया आदेश… देखिए लिस्ट

ट्रांसफर ब्रेकिंग: दुर्ग संभाग के इस जिले में 19 TI समेत 25 पुलिसकर्मियों का तबादला… SP ने जारी किया आदेश… देखिए लिस्ट

राजनांदगांव। पुलिस विभाग में लगातार तबादलों का दौर जारी है। अब राजनांदगांव में एक साथ 15 से ज्यादा थाना प्रभारियों के तबादले किये गये हैं। एसपी संतोष सिंह ने आज कुल 25 पुलिसकर्मियों के तबादले किये हैं, जिनमें से 19 निरीक्षक और 6 सब इंस्पेक्टर शामिल हैं।

जिन थानों के प्रभारी बदले हैं, उनमें राजनांदगांव, लालबाग, सोमनी, छुरिया, साल्हेवारा, गैंदाटोला, आंधी, गंडई, चिल्हाटी, बोरतलाब, डोंगरगढ़, अजाक, ठेलकाडीह, घुमका, बाघनदी, बसंतपुर, छुईखदान, खडगांव, मोहगांव थाना शामिल है।



Related Articles