दुर्ग। दुर्ग में पुलिस ने नशे के सौदागरों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जो खुलेआम नशीली दवाई बेचने के लिए ग्राहक खोज रहे थे। मुखबिर के सूचना के आधार पर दुर्ग पुलिस ने दबिश देकर तीनों को रंगे हाथों पकड़ा और उनके पास से करीब 10000 नशीले कैप्सूल बरामद किया।

पॉइंट में पढ़िए यह खबर :-
- भिलाई में पकडे गए नशे के सौदागर; पुलिस ने 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार
- दुर्ग पुलिस की नशे के खिलाफ कार्यवाही लगातार जारी है; करीब 10000 नग नशीली दवाई बरामद
- सेक्टर-7 पार्क के पास कार और बाइक में नशीली दवाई बेचने के लिए ढूंढ रहे थे ग्राहक
- पुलिस को विशेष सूत्रों से जानकारी मिली उसके बाद पुलिस ने दबिश देकर कार में बैठे 3 आरोपियों को पकड़ा

- आरोपियों के पास से कुल 9600 नशीले कैप्सूल कीमती 70 हजार रूपए पुलिस ने जब्त किया
- 18920 रुपए कैश, बुलेट बाइक, एक कार और कुछ मोबाइल भी आरोपियों से पुलिस ने बरामद किया है
- आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि, कोरियर के द्वारा नशीली दवाई मंगाई जाती थी
- तीनों आरोपियों के खिलाफ नार्को एक्ट-22 के तहत कार्रवाई की गई है

- पुलिस ने अंकुश कुमार, शैलेश वर्मा और विजय गिल उर्फ़ मोनू सरदार को गिरफ्तार किया है
- अंकुश कुमार ने खुद को वेटरनरी डॉक्टर बताया है
- दुर्ग SP डॉ. अभिषेक पल्लव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में मीडिया के सामने आरोपियों से पूछताछ की


