ऑन लाईन सट्टा एप्प महादेव बुक के खिलाफ दुर्ग पुलिस की सर्जिकल स्ट्राइक जारी: कोहका से 3 गुर्गे गिरफ्तार…2 लैपटॉप और 9 मोबाइल जब्त; पढ़िए पुलिस ने और क्या खुलासा किया

  • करोड़ो रुपये के ऑन लाईन सट्टे के पैसे के लेन-देन का खुलासा
  • विभिन्न बैंको के खाते के माध्यम से किया जा रहा था सट्टे के पैसे का लेन देन
  • अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर खेलाया जा रहा था सट्टा
  • स्मृति नगर चौकी और सुपेला थाना की संयुक्त कार्यवाही

भिलाई। ऑनलाइन सट्टा एप्प महादेव बुक के खिलाफ दुर्ग पुलिस का सर्जिकल स्ट्राइक लगातार जारी हैं। महादेव बुक के 3 गुर्गो को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार किया है। इनके तीनों के पास से 2 लैपटॉप, 9 मोबाइल और 1 हिसाब खिताब का रजिस्टर मिला है। कोहका के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में सुने मकान में इस पैनल का संचालन किया जा रहा था। जिसे पुलिस ने ध्वस्त कर दिया।

जानकारी के अनुसार सट्टा अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर खेलाया जा रहा था। अलग-अलग बैंको के खाते के माध्यम से पैसे का लेन देन किया जा रहा था। करोड़ों रुपये के ऑन लाईन सट्टे के पैसे के लेन-देन का खुलासा दुर्ग पुलिस ने आज कंट्रोल रूम में प्रेस ब्रीफिंग में किया है।

गिरफ्तार आरोपियों के नाम:
(1) मुकेश कुमार, पिता राजेश कुमार जायसवाल, उम्र 31 साल, निवासी कैंप 1 भिलाई सड़क नं 18 थाना छावनी जिला दुर्ग
(2) दीपक उर्फ दीपू, पिता कन्हैया सिंह, उम्र 30 साल, निवासी सुभाष चौक कैम्प-1 भिलाई थाना छावनी जिला दुर्ग
(3) श्रीकांत उर्फ चिन्ना, पिता मधुसूदन राव, उम्र 20 साल, निवासी सुभाष चौक कैसा भिलाई थाना छावनी जिला दुर्ग

पढ़िए पुलिस की प्रेस रिलीज में क्या ?
विवरण इस प्रकार है कि दुर्ग जिले में महादेव एप्प द्वारा सट्टा एप्प चलने की सूचना मिलने पर पुलिस अधीक्षक दुर्ग डॉ अभिषेक पल्लव द्वारा सूचना को गंभीरता से लेते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर संजय धुन तथा नगर पुलिस अधीक्षक भिलाई नगर निखिल राखेजा के मार्ग दर्शन में आरोपियों की गिरफ्तारी के निदेर्शित किया गया था।

जिसके परिपालन चौकी स्मृति नगर एवं थाना सुपेला की संयुक्त टांग के द्वारा दिनाक 22.10.2022 को मुखबीर के द्वारा हाउसिंग बोर्ड कालोनी कोहका में अवैध रूप से महादेव एप्प में लैपटॉप एवं मोबाईल के माध्यम से बैंक खाता के माध्यम से ऑन लाईन को लेन देन करते हुए जुआ खेलाने की सूचना पर रेड कार्यवाही की गई।

उक्त मकान में तीन व्यक्ति लैपटॉप और मोबाइल के माध्यम से ऑनलाइन सट्टा महादेव एप का संचालन करते हुए पकड़े गये। आरोपियों ने पूछताछ के दौरान बताया कि महादेव आईडी लेकर एप्प के माध्यम से ऑन लाइन सत्ता का संचालन उनके द्वारा किया जा रहा है।

उनके द्वारा वेबसाईट के माध्यम से आम लोगों को सटटा खेलने हेतु आईडी उपलब्ध कराकर सट्टे का कारोबार संचालित किया जा रहा है। ब्रांच द्वारा अनलाईन सल्टा खेलने हेतु देश के विभिन्न राज्यों में बैंक खाता खुलवाया जाकर उक्त कार्य को अंजाम दिया जा रहा है।

जिसमें करोड़ो रूपयो का अवैधानिक लेन-देन किया जा रहा है।तथा यह भी बताया कि उक्त बांच को तीन दिन पूर्व नागपुर (महाराष्ट्र) से भिलाई में शिफ्ट किया गया है। तथा कुछ दिन बाद इस ब्रांच को पंजाब शिफ्ट करने की बात बताई गई।

आरोपियों के कब्जे 2 लैपटॉप, 9 मोबाईल, 1 नग सट्टा का हिसाब किताब रजिस्टर जब्त किया गया है। जो कि ऑन लाइन सट्टे के कारोबार में उपयोग में लाया जा रहा था। आरोपियों को हिरासत में लेकर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

इस महत्वपूर्ण कार्यवाही में थाना निरीक्षक दुर्गेश कुमार शर्मा, प्रभारी उप निरीक्षक युवराज देशमुख, आरक्षक जुनैद सिद्धकी, जयनारायण यादव, आशीष यादव कुमार, जी लक्ष्मी का विशेष योगदान रहा।