रश्मिका मंदाना डीप फेक केस मामले में 4 संदिग्ध चढ़े पुलिस के हत्थे, मास्टरमाइंड की तलाश अभी भी जारी

डेस्क। फिल्म एनिमल के बाद अदाकारा रश्मिका मंदाना के चर्चे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. रणबीर कपूर की गीतांजलि का किरदार निभाकर रश्मिका ने सभी का दिल जीत लिया है. लेकिन बीते दिनों रश्मिका का एक डीपफेक वीडियो काफी सुर्खियों में छाया था. जिसे लेकर सोशल मीडिया पर काफी हंगामा भी देखने को मिला था. मामला इस कदर बढ़ गया था कि पुलिस को भी इसका हिस्सा बनना पड़ा. पुलिस रश्मिका के वायरल वीडियो की लगातार जांच कर रही है.

इसी बीच रश्मिका मंदाना के डीपफेक वायरल वीडियो को लेकर एक अपडेट सामने आया है. पुलिस ने इस मामले में चार संदिग्धों का पता लगाया है. हालांकि अभी भी पुलिस की जांच जारी है. पुलिस मुख्य आरोपी की तलाश में जुटी हुई है. एएनआई ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि पुलिस का कहना है उन्होंने अभिनेत्री रश्मिका मंदाना के डीप फेक प्रोफाइल के मामले में शामिल चार संदिग्धों के बारे में जानकारी हासिल करते हुए उनका पता लगा लिया है. पुलिस की मानें तो ये कोई मेकर्स नहीं है बल्कि ये लोग अपलोडर हैं. मामले में अभी भी पुलिस, मुख्य साजिशकर्ता की तलाश में जुटी है.

बता दें, रश्मिका के डीप फेक वीडियो को देखकर कोई भी ये अंदाजा नहीं लगा पाया था कि वह एक्ट्रेस नहीं बल्कि कोई और लड़की है. इस वीडियो ने फैंस को हिलाकर रख दिया था. वहीं रश्मिका से पहले कई अदाकारा इस डीपफेक वीडियो का शिकार हो चुकी हैं. आलिया भट्ट, काजोल और कैटरीना कैफ का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. इस मामले पर कई सितारों ने अपनी चिंता जाहिर की थी. अमिताभ बच्चन ने इस तरह के मामलों पर कानूनी कार्रवाई की मांग की थी. इतना ही नहीं रश्मिका को बिग बी ने पूरा सपोर्ट भी किया था.

खबरें और भी हैं...
संबंधित

CG – 3 लोगों की मौत: शादी समारोह में...

CG - 3 लोगों की मौत रायगढ़: छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में तेज रफ्तार मोटरसाइकिल के पेड़ से टकरा जाने से उस पर सवार तीन...

कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह के गाइडेंस में 26...

रायपुर। कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह के मार्गदर्शन में ज़िला प्रशासन रायपुर द्वारा 26 मई को यूपीएससी प्रारंभिक परीक्षा 2024 के लिए निशुल्क मॉक...

CG – शर्मनाक मामला: नाबालिग चाचा ने नाबालिग भतीजी...

नाबालिग चाचा ने नाबालिग भतीजी का किया रेप क्राइम डेस्क। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले से एक शर्मनाक मामला सामने आया है। यहां एक चाचा ने...

नर्सिंग होम एक्ट के नोडल अधिकारी डॉ. शुक्ला ने...

दुर्ग। नर्सिंग होम एक्ट के दुर्ग जिला नोडल अधिकारी डॉ. अनिल शुक्ला ने आयुष्मान कार्ड धारक मरीज और उनके परिजन के लिए दुर्ग स्वास्थ्य...

ट्रेंडिंग