भिलाई। हैवी ट्रांसपोर्ट कंपनी (HTC) के संचालक और समाज सेवक इंद्रजीत सिंह (छोटू) को आज 44 वे जन्मदिन पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। उनके 44 वर्ष होने पर उनके ऑफिस के स्टाफ और मित्रो ने 44 यूनिट रक्तदान किया। ये जानकारी सन्ना ब्लड बैंक के सीईओ हरजिंदर सिंह ने दी। रक्तदान करने वालो के लिए सर्टिफिकेट और एचटीसी कंपनी को टी शर्ट सम्मान स्वरूप रक्तदाताओं को दी गई। बधाई देने आने वाले सभी मित्रो को एचटीसी कंपनी के द्वारा एक एक पौधा भी दिया गया।


